ETV Bharat / city

पीएम मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर वाराणसी में हुई विशेष गंगा आरती - varanasi pm modi birthday ganga aarti

वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज है. पीएम मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर विशेष आरती गंगा आरती हुई, जिसमें उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ रहने की प्रार्थना की गयी.

special ganga aarti in varanasi for pm narendra modi birthday
special ganga aarti in varanasi for pm narendra modi birthday
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 4:07 AM IST

Updated : Sep 17, 2021, 4:28 AM IST

वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के लोगों में पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर विशेष उत्साह दिख रहा है. जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भी अस्सी घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में विशेष पूजन हुआ. यहां मोक्ष दायिनी मां गंगा का वैदिक मंत्रों के साथ पूरी विधि विधान से पूजन किया गया. इसमें पीएम मोदी की लंबी उम्र और स्वस्थ रहने की प्रार्थना की गयी.

पीएम मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हुआ कार्यक्रम
जिले के अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति ने दीप से 71 लिखकर प्रधानमंत्री की तस्वीर रख कर दीप जलाए गए और दीप उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया. अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए घाट पर लोगों में उत्साह दिखा. आरती शुरू होने से पहले गंगा पूजन किया गया और गुरुवार की आरती प्रधानमंत्री के अच्छे स्वस्थ्य के लिए की गयी ताकि वो देश की इसी तरह सेवा करते रहें.दशाश्वमेध घाट पर 701 दीपों से पीएम मोदी का 71वां जन्म उत्सव लिखकर मां गंगा से प्रार्थना की गई. मां गंगा में दीप दान भी किया गया. प्रधानमंत्री तीन बार दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की दैनिक महाआरती में शामिल हो चुके हैं. इस आरती में मुख्य रूप से सुनील ओझा, काशी क्षेत्र संगठन प्रभारी अशोक चौरसिया, प्रेम मिश्रा, सोमनाथ व गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, प्रधान अर्चक आचार्य रणधीर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के बर्थडे पर आज लगेंगे मेगा कैंप, यूपी की आधी आबादी को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज


जय मां गंगा सेवा समिति के सदस्य आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि हमारे सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन है. यही वह स्थान है, जहां पर उन्होंने फावड़ा चला कर स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया था. लोगों ने उनके लिए विशेष आरती की और मां गंगा से यह प्रार्थना की है कि उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु रखें.

वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के लोगों में पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर विशेष उत्साह दिख रहा है. जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भी अस्सी घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में विशेष पूजन हुआ. यहां मोक्ष दायिनी मां गंगा का वैदिक मंत्रों के साथ पूरी विधि विधान से पूजन किया गया. इसमें पीएम मोदी की लंबी उम्र और स्वस्थ रहने की प्रार्थना की गयी.

पीएम मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हुआ कार्यक्रम
जिले के अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति ने दीप से 71 लिखकर प्रधानमंत्री की तस्वीर रख कर दीप जलाए गए और दीप उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया. अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए घाट पर लोगों में उत्साह दिखा. आरती शुरू होने से पहले गंगा पूजन किया गया और गुरुवार की आरती प्रधानमंत्री के अच्छे स्वस्थ्य के लिए की गयी ताकि वो देश की इसी तरह सेवा करते रहें.दशाश्वमेध घाट पर 701 दीपों से पीएम मोदी का 71वां जन्म उत्सव लिखकर मां गंगा से प्रार्थना की गई. मां गंगा में दीप दान भी किया गया. प्रधानमंत्री तीन बार दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की दैनिक महाआरती में शामिल हो चुके हैं. इस आरती में मुख्य रूप से सुनील ओझा, काशी क्षेत्र संगठन प्रभारी अशोक चौरसिया, प्रेम मिश्रा, सोमनाथ व गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, प्रधान अर्चक आचार्य रणधीर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के बर्थडे पर आज लगेंगे मेगा कैंप, यूपी की आधी आबादी को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज


जय मां गंगा सेवा समिति के सदस्य आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि हमारे सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन है. यही वह स्थान है, जहां पर उन्होंने फावड़ा चला कर स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया था. लोगों ने उनके लिए विशेष आरती की और मां गंगा से यह प्रार्थना की है कि उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु रखें.

Last Updated : Sep 17, 2021, 4:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.