वाराणसी: देर आए लेकिन दुरुस्त आए यह कहावत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन पर बिल्कुल सटीक बैठती है, क्योंकि 13 दिसंबर 2021 जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया और यह भव्य विश्वनाथ परिसर लोगों को समर्पित किया, तो उस दौरान यहां पर बनाई गई दुकान है. बहुत जल्द विश्वनाथ धाम निर्माण के दौरान हटाए गए दुकानदारों को नियम कानून के तहत आवंटित करने के बाद मंदिर प्रशासन ने कही थी, लेकिन इस प्रक्रिया को पूरा होते-होते लगभग 9 महीने का वक्त लग गया.
मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने पहली नीलामी प्रक्रिया के तहत धाम में मौजूद 71 दुकानों का आवंटन किया. श्री काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद पहली बार दुकानों की नीलामी मंगलवार को की गई. पहली बार के नीलामी में कुल 82 आवेदन प्राप्त किए गए, जिनको चयन समिति ने पात्रता के आधार पर 71 लोगों को चुना और उनको दुकानें आवंटित कीं. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण सुंदरीकरण परियोजना के निर्माण के दौरान जिन किरायेदार दुकानदारों को विस्थापित किया गया था. उनको दुकानों के आवंटन का कार्य मंगलवार को विश्वनाथ धाम के मल्टीपरपज हाल में मंगलवार दोपहर में 1 बजे किया गया.
जो लोग अभी दुकानों से वंचित रह गए हैं, उनके लिए अगली तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है. मंदिर के अधिकारियों का कहना है कि आवंटन की प्रक्रिया में पहले उन लोगों को दुकानें दी गई हैं, जिनको यहां से निर्माण के दौरान हटाया गया था. इसके बदले में इनसे बहुत ही नॉमिनल रेट पर सरकारी व्यवस्था के तहत पैसा लिया गया है.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने PFI पर 5 साल का बैन लगाया