ETV Bharat / city

अब सीवर के साफ पानी का होगा नया इस्तेमाल, हरे-भरे होंगे शहर के पार्क, सड़कें होंगी साफ

50 एमएलडी वेस्टेज पानी को रीयूज करने लायक बनाने की प्लानिंग की गई है, लेकिन अभी इसका 50 प्रतिशत यानी 25 एमएलडी का इस्तेमाल होगा. यह माना जा रहा है कि इससे बड़ी मात्रा में स्वच्छ पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा.

author img

By

Published : May 2, 2022, 6:49 PM IST

etv bharat
अब सीवर के साफ पानी का होगा नया इस्तेमाल

वाराणसी: लगातार गर्मी बढ़ने के साथ जल ही जीवन का नारा चरितार्थ होता दिखाई दे रहा है. एक-एक बूंद पानी की बर्बादी को रोककर लोगों तक पानी को पहुंचाना जलकल की बड़ी जिम्मेदारी होती है, लेकिन कई बार पानी की बर्बादी को रोकने में जलकल असफल साबित होता है, लेकिन अब जलकल ने 15वें वित्त आयोग को लेकर एक प्लान तैयार किया है.

उस प्लान के तहत पीने योग्य साफ पानी को बेवजह सड़कों से लेकर पेड़-पौधों की हरियाली बचाए रखने के लिए बर्बाद नहीं किया जाएगा, बल्कि इन कामों के लिए उस पानी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो अब तक नाली में बहाकर बर्बाद किया जा रहा था. यह प्लान वाराणसी में गंगा को स्वच्छ रखने वाले एसटीपी को लेकर तैयार किया गया है, जिसमें एसटीपी से निकलने वाले वेस्टेज पानी को स्टोर करके उसे सड़कों को साफ करने के साथ-साथ हरियाली को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

अब सीवर के साफ पानी का होगा नया इस्तेमाल
इस बारे में वाराणसी जलकल के महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार ने बताया कि 50 एमएलडी वेस्टेज पानी को रीयूज करने लायक बनाने की प्लानिंग की गई है. लेकिन अभी हम इसका 50 प्रतिशत यानी 25 एमएलडी का इस्तेमाल ही करेंगे. इस पानी को सबसे पहले हम बनारस के उन पार्कों और सड़क किनारे लगे पौधों को हरा भरा रखने में करेंगे, जिनको गर्मी के मौसम में सुबह-शाम पानी देने की जरूरत होती है.
etv bharat
अब सीवर के साफ पानी का होगा नया इस्तेमाल
इसे भी पढ़ेंः आखिर क्यों बदबूदार पानी इस्तेमाल कर रहे ग्रामीण, जानिए वजह

इस पानी का इस्तेमाल जहां पर कंस्ट्रक्शन वर्क चलता है वहां की सड़कों की साफ-सफाई और छिड़काव का काम भी किया जाएगा. कई बार ऐसा देखने में आता है कि कंस्ट्रक्शन की वजह से धूल उड़ने की शिकायत आती है, जिसकी वजह से कारदायी संस्था जलकल को पानी के टैंकर के जरिए वहां छिड़काव के लिए बोलती है, लेकिन अब तक जलकल वेस्टेज नहीं बल्कि उसी पानी का इस्तेमाल करवाता रहा है जो आमतौर पर लोगों के दैनिक जीवन में इस्तेमाल होता था. अब इस प्लान के बाद एसटीपी के जरिए सीवेज वाटर को ट्रीट करके अलग करने की कवायद के बाद जो पानी स्वच्छ होकर सामने आ रहा है, उसी पानी के इस्तेमाल से हम इन सभी कामों को पूरा करेंगे.

etv bharat
अब सीवर के साफ पानी का होगा नया इस्तेमाल

यह माना जा रहा है कि इससे बड़ी मात्रा में स्वच्छ पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा और गर्मी के मौसम में पानी की कमी को पूरा करने के साथ वेस्टेज वाटर के बल पर शहर की हरियाली और स्वच्छता को मेंटेन करने में भी मदद मिलेगी.

etv bharat
अब सीवर के साफ पानी का होगा नया इस्तेमाल

इसके लिए अब तक जलकर उसी पानी का इस्तेमाल कर रहा था जो आमतौर पर लोगों द्वारा आम जीवन में उपयोग में लाया जाता रहा है, लेकिन अब जलकल साफ-सुथरे पानी की जगह ऐसे पानी का इस्तेमाल इन कामों में करने जा रहा है जो अब तक नाली में बहकर बर्बाद हो रहा था.

इसके लिए गोईठहां में लगाए गए एसटीपी प्लांट के जरिए वाराणसी जलकल इस पानी के उपयोग का प्लान बना चुका है. इसे मंजूरी मिल चुकी है. माना जा रहा है कि कुछ दिनों के अंदर में एसटीपी प्लांट के जरिए वेस्टेज वाटर को चौकाघाट में स्टोर करके इसका उपयोग अन्य कामों में किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: लगातार गर्मी बढ़ने के साथ जल ही जीवन का नारा चरितार्थ होता दिखाई दे रहा है. एक-एक बूंद पानी की बर्बादी को रोककर लोगों तक पानी को पहुंचाना जलकल की बड़ी जिम्मेदारी होती है, लेकिन कई बार पानी की बर्बादी को रोकने में जलकल असफल साबित होता है, लेकिन अब जलकल ने 15वें वित्त आयोग को लेकर एक प्लान तैयार किया है.

उस प्लान के तहत पीने योग्य साफ पानी को बेवजह सड़कों से लेकर पेड़-पौधों की हरियाली बचाए रखने के लिए बर्बाद नहीं किया जाएगा, बल्कि इन कामों के लिए उस पानी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो अब तक नाली में बहाकर बर्बाद किया जा रहा था. यह प्लान वाराणसी में गंगा को स्वच्छ रखने वाले एसटीपी को लेकर तैयार किया गया है, जिसमें एसटीपी से निकलने वाले वेस्टेज पानी को स्टोर करके उसे सड़कों को साफ करने के साथ-साथ हरियाली को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

अब सीवर के साफ पानी का होगा नया इस्तेमाल
इस बारे में वाराणसी जलकल के महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार ने बताया कि 50 एमएलडी वेस्टेज पानी को रीयूज करने लायक बनाने की प्लानिंग की गई है. लेकिन अभी हम इसका 50 प्रतिशत यानी 25 एमएलडी का इस्तेमाल ही करेंगे. इस पानी को सबसे पहले हम बनारस के उन पार्कों और सड़क किनारे लगे पौधों को हरा भरा रखने में करेंगे, जिनको गर्मी के मौसम में सुबह-शाम पानी देने की जरूरत होती है.
etv bharat
अब सीवर के साफ पानी का होगा नया इस्तेमाल
इसे भी पढ़ेंः आखिर क्यों बदबूदार पानी इस्तेमाल कर रहे ग्रामीण, जानिए वजह

इस पानी का इस्तेमाल जहां पर कंस्ट्रक्शन वर्क चलता है वहां की सड़कों की साफ-सफाई और छिड़काव का काम भी किया जाएगा. कई बार ऐसा देखने में आता है कि कंस्ट्रक्शन की वजह से धूल उड़ने की शिकायत आती है, जिसकी वजह से कारदायी संस्था जलकल को पानी के टैंकर के जरिए वहां छिड़काव के लिए बोलती है, लेकिन अब तक जलकल वेस्टेज नहीं बल्कि उसी पानी का इस्तेमाल करवाता रहा है जो आमतौर पर लोगों के दैनिक जीवन में इस्तेमाल होता था. अब इस प्लान के बाद एसटीपी के जरिए सीवेज वाटर को ट्रीट करके अलग करने की कवायद के बाद जो पानी स्वच्छ होकर सामने आ रहा है, उसी पानी के इस्तेमाल से हम इन सभी कामों को पूरा करेंगे.

etv bharat
अब सीवर के साफ पानी का होगा नया इस्तेमाल

यह माना जा रहा है कि इससे बड़ी मात्रा में स्वच्छ पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा और गर्मी के मौसम में पानी की कमी को पूरा करने के साथ वेस्टेज वाटर के बल पर शहर की हरियाली और स्वच्छता को मेंटेन करने में भी मदद मिलेगी.

etv bharat
अब सीवर के साफ पानी का होगा नया इस्तेमाल

इसके लिए अब तक जलकर उसी पानी का इस्तेमाल कर रहा था जो आमतौर पर लोगों द्वारा आम जीवन में उपयोग में लाया जाता रहा है, लेकिन अब जलकल साफ-सुथरे पानी की जगह ऐसे पानी का इस्तेमाल इन कामों में करने जा रहा है जो अब तक नाली में बहकर बर्बाद हो रहा था.

इसके लिए गोईठहां में लगाए गए एसटीपी प्लांट के जरिए वाराणसी जलकल इस पानी के उपयोग का प्लान बना चुका है. इसे मंजूरी मिल चुकी है. माना जा रहा है कि कुछ दिनों के अंदर में एसटीपी प्लांट के जरिए वेस्टेज वाटर को चौकाघाट में स्टोर करके इसका उपयोग अन्य कामों में किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.