वाराणसी: काशी में मांस मदिरा पर पुर्णतः प्रतिबंध लगाने के लिए 6 की संख्या में संत और बुद्धिजीवी वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा पूजन कर प्रतिबंध लगाने के लिए अभियान की शुरुआत की.
बता दें कि, काशी में मांस और मदिरा के बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर रविवार को काशी के दशाश्वमेध घाट पर अभियान "पवित्र काशी" का शंखनाद किया गया. अभियान की शुरुआत का 11 बटुको द्वारा मंगलाचरण और शंखनाद के पश्चात मां गंगा का षोडषोचार पूजन संग हुई. जहां पूजन अर्चन के बाद वहां मौजूद लोगों से अभियान से जुड़ा गूगल "समर्थन पत्र " भरवाया गया. खास बात यह है कि अभियान के पहले चरण की शुरुआत में 50 हजार समर्थन पत्र संग एक मांग पत्र को मुख्यमंत्री को सौपा जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर जिलों के दौरे करेंगे अखिलेश यादव, बनाई ये रणनीति
अभियान को संत समाज का समर्थन