ETV Bharat / city

बनारस की सड़कों पर उतरी आरएसएस की महिला फौज, किया पथ संचालन - बनारस की सड़कों पर उतरी आरएसएस की महिला फौज

वाराणसी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महिला विंग की 300 महिलाओं ने भारत माता मंदिर पर पथ संचालन किया.

etv bharat
आरएसएस की महिला फौज
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 10:08 PM IST

वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों की तरफ से आपने अक्सर पथ संचलन तो देखा होगा, लेकिन वाराणसी में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महिला विंग यानी राष्ट्रीय सेविका समिति की तरफ से 300 से ज्यादा महिलाओं और लड़कियों की मौजूदगी में पथ संचालन का आयोजन भारत माता मंदिर पर किया गया.

बनारस की सड़कों पर पथ संचालन करती आरएसएस की महिला फौज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बताया गया कि सुसंस्कारित माता से ही संस्कारित समाज होता है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये राष्ट्र सेविका समिति काशी विभाग और जौनपुर विभाग का प्रारम्भिक प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया था. 27 मई से 2 जून के मध्य यह वर्ग निवेदिता शिक्षा सदन, महमूरगंज वाराणसी में हो रहा है.

यह भी पढ़ें-वाराणसीः शहरी सीमा में शामिल 84 गांवों को डेढ़ साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं का इंतजार


राष्ट्रीय सेविका समिति काशी प्राण की सेवा प्रमुख दुर्गा पांडेय ने बताया कि यहां 4 जिलों की 300 बहनों ने प्रशिक्षण वर्ग के समापन की पूर्व संध्या पर पथ संचलन किया गया. पथ संचालन भारत माता मंदिर से प्रारंभ हो कर साजन चौराहा, आईपी माल, सिगरा थाना, मलदहिया चौराहा, इंग्लिशिया लाइन होते हुए पुनः भारत माता मंदिर में सम्पन्न हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों की तरफ से आपने अक्सर पथ संचलन तो देखा होगा, लेकिन वाराणसी में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महिला विंग यानी राष्ट्रीय सेविका समिति की तरफ से 300 से ज्यादा महिलाओं और लड़कियों की मौजूदगी में पथ संचालन का आयोजन भारत माता मंदिर पर किया गया.

बनारस की सड़कों पर पथ संचालन करती आरएसएस की महिला फौज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बताया गया कि सुसंस्कारित माता से ही संस्कारित समाज होता है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये राष्ट्र सेविका समिति काशी विभाग और जौनपुर विभाग का प्रारम्भिक प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया था. 27 मई से 2 जून के मध्य यह वर्ग निवेदिता शिक्षा सदन, महमूरगंज वाराणसी में हो रहा है.

यह भी पढ़ें-वाराणसीः शहरी सीमा में शामिल 84 गांवों को डेढ़ साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं का इंतजार


राष्ट्रीय सेविका समिति काशी प्राण की सेवा प्रमुख दुर्गा पांडेय ने बताया कि यहां 4 जिलों की 300 बहनों ने प्रशिक्षण वर्ग के समापन की पूर्व संध्या पर पथ संचलन किया गया. पथ संचालन भारत माता मंदिर से प्रारंभ हो कर साजन चौराहा, आईपी माल, सिगरा थाना, मलदहिया चौराहा, इंग्लिशिया लाइन होते हुए पुनः भारत माता मंदिर में सम्पन्न हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.