ETV Bharat / city

कृष्णमय हुई काशी, इस खास धातु के लड्डू गोपाल को लोग पूजा में कर रहे शामिल - made of art pink enamel

वाराणसी शिव की नगरी काशी में इन दिनों कान्हा की मूर्तियों की धूम है. अलग-अलग तरीके की मूर्तियां बाजार में है. लेकिन बड़ी बात यह है कि मूर्तियों में एक खास मूर्ति भी शामिल है, जिसे काशी की कला गुलाबी मीनाकारी से तैयार किया गया है.

Etv Bharat
लड्डू गोपाल
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 7:40 AM IST

वाराणसी: शिव की नगरी काशी में इन दिनों कान्हा की मूर्तियों की धूम है. अलग-अलग तरीके की मूर्तियां बाजार में है. लेकिन बड़ी बात यह है कि मूर्तियों में एक खास मूर्ति भी शामिल है, जिसे काशी की कला गुलाबी मीनाकारी से तैयार किया गया है. जी हां चांदी को पूजन में शुभ माना जाता है और गुलाबी मीनाकारी चांदी के ऊपर तैयार की जाती है. बता दें कि इस बार जन्माष्टमी पर गुलाबी मीनाकारी के लड्डू गोपाल और राधा कृष्ण की मूर्तियों की मांग ज्यादा दिखाई दे रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गुलाबी मीनाकारी के लड्डू गोपाल की धूम

इसे भी पढ़ेंः प्रदेश की 6200 गौशालाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी जन्माष्टमी

महादेव की नगरी में हर हर महादेव के साथ जय श्री कृष्णा का भी उद्घोष सुनाई दे रहा है.काशी कृष्णमय हो चुकी है. जन्माष्टमी की झांकी सजाने के लिए लोग आकर्षक डिजाइन वाले गुलाबी मीनाकारी के कृष्ण भगवान को भी खूब पसंद कर रहे हैं. इस बारे में नेशनल अवार्ड विजेता कुंज बिहारी ने बताया कि घरेलू बाजार के साथ ही गुलाबी मीनाकारी के सामानों की अंतरराष्ट्रीय मांग बढ़ गई है, इस वजह से जन्माष्टमी पर भी लड्डू गोपाल, राधे कृष्ण की मूर्तियों की मांग हो रही है. इसके अलावा भगवान के आभूषण और जन्माष्टमी की झांकी सजाने में भी हाथी, घोड़ा, मोर और तोता जैसे अन्य गुलाबी मीनाकारी के उत्पादों की डिमांड है.

पीएम के साथ से बढ़ रहा है मान
गौरतलब हो कि, पीएम मोदी अपने खास मेहमानों को उपहार में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट और जी आई टैग वाले उपहार देते हैं. जिनमें काशी की गुलाबी मीनाकारी भी शामिल है और इन उत्पादों की मांग बढ़ने से महिला हस्तशिल्प की आर्थिक मजबूती भी हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम योगी ने दी बधाई, आज जाएंगे मथुरा

इसे भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हाथरस के बने झूलों में झूलेंगे गोपाल जी

वाराणसी: शिव की नगरी काशी में इन दिनों कान्हा की मूर्तियों की धूम है. अलग-अलग तरीके की मूर्तियां बाजार में है. लेकिन बड़ी बात यह है कि मूर्तियों में एक खास मूर्ति भी शामिल है, जिसे काशी की कला गुलाबी मीनाकारी से तैयार किया गया है. जी हां चांदी को पूजन में शुभ माना जाता है और गुलाबी मीनाकारी चांदी के ऊपर तैयार की जाती है. बता दें कि इस बार जन्माष्टमी पर गुलाबी मीनाकारी के लड्डू गोपाल और राधा कृष्ण की मूर्तियों की मांग ज्यादा दिखाई दे रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गुलाबी मीनाकारी के लड्डू गोपाल की धूम

इसे भी पढ़ेंः प्रदेश की 6200 गौशालाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी जन्माष्टमी

महादेव की नगरी में हर हर महादेव के साथ जय श्री कृष्णा का भी उद्घोष सुनाई दे रहा है.काशी कृष्णमय हो चुकी है. जन्माष्टमी की झांकी सजाने के लिए लोग आकर्षक डिजाइन वाले गुलाबी मीनाकारी के कृष्ण भगवान को भी खूब पसंद कर रहे हैं. इस बारे में नेशनल अवार्ड विजेता कुंज बिहारी ने बताया कि घरेलू बाजार के साथ ही गुलाबी मीनाकारी के सामानों की अंतरराष्ट्रीय मांग बढ़ गई है, इस वजह से जन्माष्टमी पर भी लड्डू गोपाल, राधे कृष्ण की मूर्तियों की मांग हो रही है. इसके अलावा भगवान के आभूषण और जन्माष्टमी की झांकी सजाने में भी हाथी, घोड़ा, मोर और तोता जैसे अन्य गुलाबी मीनाकारी के उत्पादों की डिमांड है.

पीएम के साथ से बढ़ रहा है मान
गौरतलब हो कि, पीएम मोदी अपने खास मेहमानों को उपहार में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट और जी आई टैग वाले उपहार देते हैं. जिनमें काशी की गुलाबी मीनाकारी भी शामिल है और इन उत्पादों की मांग बढ़ने से महिला हस्तशिल्प की आर्थिक मजबूती भी हो रही है.

इसे भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम योगी ने दी बधाई, आज जाएंगे मथुरा

इसे भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हाथरस के बने झूलों में झूलेंगे गोपाल जी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.