ETV Bharat / city

देश के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान को मिला दूसरा स्थान

सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान को देश के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों की सूची में दूसरा स्थान मिला. द आउटलुक के सर्वेक्षण के मुताबिक इस संस्थान का दूसरा स्थान है.

bhu ims in best medical colleges of india list
bhu ims in best medical colleges of india list
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 1:16 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान को देश के दूसरे सबसे बेहतर मेडिकल कॉलेज का खिताब मिला. इसे लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं मेडिकल के छात्रों में भी हर्ष का माहौल है. सोशल मीडिया पर भी लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रवक्ता के अनुसार द आउटलुक ने यह सर्वे कराया था. इसके मुताबिक चिकित्सा विज्ञान संस्थान देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज है. पहले स्थान पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली है. विश्वविद्यालय के छात्र, छात्राएं और प्रोफेसर इसे गौरव की बात मानते हैं. उनका कहना है कि चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने बेहतर प्रदर्शन किया है और शीर्ष के बेहतरीन मेडिकल कॉलेज में दूसरा स्थान पाया है.

चिकित्सा विज्ञान निर्देशक प्रोफेसर बीआर मित्तल ने संस्थान के सभी अध्यापकों, छात्रों और कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि निरंतर बेहतर कार्य प्रणाली से श्रेष्ठ प्रदर्शन किया जा सकता है. सभी को इसी पर अमल करना चाहिए. वैश्विक महामारी के दौर में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल सुपर स्पेशलिटी सेंटर को कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया था. यहां पर पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश और बिहार के कोविड-19 मरीजों का इलाज किया गया. कोविड-19 के संक्रमण की जांच से लेकर मरीजों के इलाज तक विश्वविद्यालय का संस्थान लोगों की मदद करता रहा.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (आईएमएस) देश का सबसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है. इसकी स्थापना वर्ष 1916 में मदन मोहन मालवीय ने की थी. यह देश की सबसे बड़ी रेजीडेंशियल यूनिवर्सिटी है. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईएमएस) बीएचयू का एक हिस्सा है, जिसमें तीन प्रमुख संकाय हैं, डेटल साइंस, आयुर्वेद व मेडिसिन. यहां पर एमबीबीएस, स्पेशलाइज्ड कोर्स व पीएचडी कोर्स उपलब्ध हैं.

वहीं द आउटलुक की सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों की सूची पहले स्थान पर रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, नई दिल्ली) की स्थापना 1956 में हुई थी. एम्स, पूरे देश में ख्याति प्राप्त मेडिकल संस्थान है. पिछले कई वर्षों से इसे NIRF लिस्ट के साथ ही क्यूएस, आउटलुक इंडिया और द वीक की टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त होता है.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान को देश के दूसरे सबसे बेहतर मेडिकल कॉलेज का खिताब मिला. इसे लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं मेडिकल के छात्रों में भी हर्ष का माहौल है. सोशल मीडिया पर भी लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रवक्ता के अनुसार द आउटलुक ने यह सर्वे कराया था. इसके मुताबिक चिकित्सा विज्ञान संस्थान देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज है. पहले स्थान पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली है. विश्वविद्यालय के छात्र, छात्राएं और प्रोफेसर इसे गौरव की बात मानते हैं. उनका कहना है कि चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने बेहतर प्रदर्शन किया है और शीर्ष के बेहतरीन मेडिकल कॉलेज में दूसरा स्थान पाया है.

चिकित्सा विज्ञान निर्देशक प्रोफेसर बीआर मित्तल ने संस्थान के सभी अध्यापकों, छात्रों और कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि निरंतर बेहतर कार्य प्रणाली से श्रेष्ठ प्रदर्शन किया जा सकता है. सभी को इसी पर अमल करना चाहिए. वैश्विक महामारी के दौर में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल सुपर स्पेशलिटी सेंटर को कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया था. यहां पर पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश और बिहार के कोविड-19 मरीजों का इलाज किया गया. कोविड-19 के संक्रमण की जांच से लेकर मरीजों के इलाज तक विश्वविद्यालय का संस्थान लोगों की मदद करता रहा.

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (आईएमएस) देश का सबसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है. इसकी स्थापना वर्ष 1916 में मदन मोहन मालवीय ने की थी. यह देश की सबसे बड़ी रेजीडेंशियल यूनिवर्सिटी है. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईएमएस) बीएचयू का एक हिस्सा है, जिसमें तीन प्रमुख संकाय हैं, डेटल साइंस, आयुर्वेद व मेडिसिन. यहां पर एमबीबीएस, स्पेशलाइज्ड कोर्स व पीएचडी कोर्स उपलब्ध हैं.

वहीं द आउटलुक की सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों की सूची पहले स्थान पर रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, नई दिल्ली) की स्थापना 1956 में हुई थी. एम्स, पूरे देश में ख्याति प्राप्त मेडिकल संस्थान है. पिछले कई वर्षों से इसे NIRF लिस्ट के साथ ही क्यूएस, आउटलुक इंडिया और द वीक की टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.