वाराणसी: लहुराबीर क्षेत्र स्थित एक मैनहोल में काम करने के दौरान सोमवार दोपहर एक मजदूर फंस गया. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग व एनडीआरएफ के 11वीं बटालियन की टीम और स्थानीय लोग मजदूर (सफाई कर्मी) को निकालने का प्रयास कर रहे हैं.
![वाराणसी में एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-01-mjdoor-mainhol-vis-up10123_29112021160244_2911f_1638181964_448.jpg)
ये भी पढ़ें- कानपुर में रेप पीड़ित ने बच्चे को जन्म दिया, खुले आम घूम रहा आरोपी
इस संबंध में एनडीआरएफ डिप्टी कमांडेंट असीम उपाध्याय ने बताया कि बचाव के लिए ऑपरेशन जारी है. पानी का प्रेशर अंदर अधिक होने के कारण थोड़ी दिक्कत हो रही है. जल्दी ही बचाव कार्य पूरा होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अंदर हमारा जवान गया था. उसके बताया कि कि अंदर युवक है और उसका पैर फंस गया है. पानी का प्रेशर अधिक होने की वजह से निकालने में मुश्किल हो रही हैं. हमारा प्रयास जारी है.
![वाराणसी में एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-01-mjdoor-mainhol-vis-up10123_29112021160244_2911f_1638181964_174.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप