ETV Bharat / city

काशी की बेटी ने मात्र 19 मिनट में तैयार किया तिरंगा, वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड ने की तारीफ - आजादी के अमृत महोत्सव

काशी की किरण सिंह को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड संस्था (world greatest record organization) ने उनके टैलेंट के लिए सम्मानित किया है. किरण की कला का सम्मान करते हुए उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट भी प्रदान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 1:25 PM IST

वाराणसी: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत काशी की किरण सिंह (kiran singh of kashi) ने केवल 19 मिनट में एक तिरंगा बनाकर तैयार कर दिया. उन्होंने अनोखे तरीके से भारत के नक्शे को सफेद कपड़े पर धागे से बनाया है. उनकी इस प्रतिभा को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड संस्था (world greatest record organization) ने भी खूब सराहा है.

वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड संस्था ने किरण सिंह को इसके लिए सम्मान भी किया था. बता दें, कि किरण सिंह ने अमृत महोत्सव के लिए भारत के नक्शे को तैयार कर वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने बताया कि यह नक्शा आधे मीटर के सफेद कपड़े पर अलग-अलग रंगों की सिलाई और कड़ाई से बनाया है. इस नक्शे को बनाने में उन्हें केवल 19 मिनट 46 सेकंड का समय लगा.

जानकारी देतीं किरण सिंह

इसके किरण सिंह ने सबसे पहले भारत के मैप को तैयार किया. उसके बाद अशोक चक्र को बनाया और तिरंगे के तीनों रंगों से कढ़ाई और सिलाई की तब यह तिरंगा तैयार हुआ. इसकी कड़ाई और सिलाई को किरण ने खुद अपने हाथों से किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी प्रेरणा कोच पूनम राय से मिली है. बता दें, कि पूनम राय ने पेंटिंग में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड (guinness book of world records) रिकॉर्ड जीता है.

यह भी पढ़ें: खाने को लेकर रोने वाले सिपाही का आरोप, अधिकारी कर रहे पागल घोषित करने की साजिश

कोच पूनम राय ने बताया कि किरण सिंह के इस तरीके से खिताब हासिल करने पर वह काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. किरण अभी बीए की पढ़ाई कर रही हैं. किरण हमारे समाज के लिए मिशाल बन गई है. किरण रोजाना करीब 20 किलोमीटर साइकिल चलाकर शहर में आकर बच्चों को ताइक्वांडो सिखाती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत काशी की किरण सिंह (kiran singh of kashi) ने केवल 19 मिनट में एक तिरंगा बनाकर तैयार कर दिया. उन्होंने अनोखे तरीके से भारत के नक्शे को सफेद कपड़े पर धागे से बनाया है. उनकी इस प्रतिभा को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड संस्था (world greatest record organization) ने भी खूब सराहा है.

वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड संस्था ने किरण सिंह को इसके लिए सम्मान भी किया था. बता दें, कि किरण सिंह ने अमृत महोत्सव के लिए भारत के नक्शे को तैयार कर वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने बताया कि यह नक्शा आधे मीटर के सफेद कपड़े पर अलग-अलग रंगों की सिलाई और कड़ाई से बनाया है. इस नक्शे को बनाने में उन्हें केवल 19 मिनट 46 सेकंड का समय लगा.

जानकारी देतीं किरण सिंह

इसके किरण सिंह ने सबसे पहले भारत के मैप को तैयार किया. उसके बाद अशोक चक्र को बनाया और तिरंगे के तीनों रंगों से कढ़ाई और सिलाई की तब यह तिरंगा तैयार हुआ. इसकी कड़ाई और सिलाई को किरण ने खुद अपने हाथों से किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी प्रेरणा कोच पूनम राय से मिली है. बता दें, कि पूनम राय ने पेंटिंग में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड (guinness book of world records) रिकॉर्ड जीता है.

यह भी पढ़ें: खाने को लेकर रोने वाले सिपाही का आरोप, अधिकारी कर रहे पागल घोषित करने की साजिश

कोच पूनम राय ने बताया कि किरण सिंह के इस तरीके से खिताब हासिल करने पर वह काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. किरण अभी बीए की पढ़ाई कर रही हैं. किरण हमारे समाज के लिए मिशाल बन गई है. किरण रोजाना करीब 20 किलोमीटर साइकिल चलाकर शहर में आकर बच्चों को ताइक्वांडो सिखाती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 13, 2022, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.