ETV Bharat / city

काशी में कांवड़िया फैशन की धूम, इस साल लाखों भक्त लगाएंगे बाबा के दरबार में हाजिरी - बाजार कावड़िया फैशन से सराबोर

सावन आते ही बाजार कांवड़िया फैशन से सराबोर हो जाते हैं. इन दिनों काशी में भोले के भक्तों के लिए परंपरागत वेशभूषा के साथ-साथ आधुनिक रंगों के कपड़े बजार में आ गए हैं. भक्तों की डिमांड को देखकर बाजार भी आधुनिक तरीके से सजे हुए हैं.जहां कांवड़िया के फैंसी कपड़े खूब ट्रेंड कर रहे हैं.

etv bharat
काशी में कावड़िया फैशन की धूम
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 11:03 PM IST

वाराणसी: महादेव की नगरी काशी तो हमेशा बम बम करती है. लेकिन बात यदि सावन की हो तो, सावन में काशी की छटा अद्भुत हो जाती है. यहां हर ओर जहां फिज़ाओ में हर-हर महादेव बोल बम के नारे गूंजते हैं. तो वही, पूरी काशी केसरिया रंग से सराबोर होती है.

क्योंकि भोले के भक्त केसरिया रंग के पारम्परिक वस्त्रों को धारण कर भगवान की आराधना करते हैं. खास बात यह है कि समय के साथ भक्त परंपरागत वेशभूषा के साथ-साथ आधुनिक रंगों में सराबोर होकर भगवान की भक्ति करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. भक्तों की डिमांड को देखकर बाजार भी आधुनिक तरीके से सजे हुए है.जहां कांवड़िया फैशन ख़ूब ट्रेंड कर रहा है.

काशी में कांवड़िया फैशन की धूम
स्टाइलिश महादेव टी शर्ट की डिमांड: बता दें कि सावन माह की शुरुआत होने से पहले ही काशी के बाजार पूरी तरीके से सज जाते हैं. बाजारों में अलग-अलग तरीके के डिज़ाइनर महादेव के नाम से बनी ब्रेसलेट, टी-शर्ट जिन पर भगवान शिव की आकृति, उनका नाम और तरह-तरह के डिजाइन बनी हुई है. इनकी बाजार में खासा डिमांड हैं. इस बार बाजारों में कावड़ यात्रा को लेकर के थ्रीडी पेंट की टीशर्ट आई है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि 100 से लेकर के 250 रुपये तक के रेंज में यह टी-शर्ट मिलती हैं. उन्होंने बताया कि लड़की हो या लड़का, देशी सैलानी हो या विदेशी हो. सभी इस तरीके की टीशर्ट की डिमांड कर रहे हैं. इसके साथ ही बोल बम की टोपी इस बार बाजार में मांगी जा रही है.
कावड़िया फैशन की धूम
कावड़िया फैशन की धूम
दो साल बाद जगी उम्मीद: इस बारे में दुकानदारों का कहना है कि दो साल बाद हमे उम्मीद जगी है कि हम हमारे व्यवसाय को ठीक कर सकेंगे. क्योंकि कोरोना काल से काशी में शिवभक्त कांवड़िया नहीं आ रहे थे. लेकिन, इस बार कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है. ज्यादा संख्या में कांवड़ियों के आने की संभावना जताई जा रही है. वही, बाजार में खरीदारी करने आए युवाओं ने बताया कि वो सावन के लिए टी-शर्ट खरीदने आये हैं. अभी बाजार में भोलेनाथ की थ्रीडी पेंट और टीशर्ट का खूब ट्रेंड हैं.
कावड़िया फैशन की धूम
कावड़िया फैशन की धूम


यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान: अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए देने होंगे इतने रुपये

कावड़िया फैशन की धूम
कांवड़िया फैशन की धूम

लगभग 60 लाख की संख्या में आएंगे श्रद्धालु: विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इस बार सावन माह में काशी लगभग 60 लाख से अधिक भक्त आ सकते हैं. काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद साधारण दिनों में एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु व अवकाश के दिनों पर या अन्य साधारण त्योहार पर लगभग 3 लाख श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि लगभग 6 लाख भक्त प्रत्येक सोमवार बाबा के दरबार मे हाज़िरी लगा सकते हैं. भक्तो के आगमन को देखते हुए मंदिर प्रशासन के द्वारा सारी व्यवस्थाएं की जा रही है.

कावड़िया फैशन की धूम
कावड़िया फैशन की धूम

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: महादेव की नगरी काशी तो हमेशा बम बम करती है. लेकिन बात यदि सावन की हो तो, सावन में काशी की छटा अद्भुत हो जाती है. यहां हर ओर जहां फिज़ाओ में हर-हर महादेव बोल बम के नारे गूंजते हैं. तो वही, पूरी काशी केसरिया रंग से सराबोर होती है.

क्योंकि भोले के भक्त केसरिया रंग के पारम्परिक वस्त्रों को धारण कर भगवान की आराधना करते हैं. खास बात यह है कि समय के साथ भक्त परंपरागत वेशभूषा के साथ-साथ आधुनिक रंगों में सराबोर होकर भगवान की भक्ति करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. भक्तों की डिमांड को देखकर बाजार भी आधुनिक तरीके से सजे हुए है.जहां कांवड़िया फैशन ख़ूब ट्रेंड कर रहा है.

काशी में कांवड़िया फैशन की धूम
स्टाइलिश महादेव टी शर्ट की डिमांड: बता दें कि सावन माह की शुरुआत होने से पहले ही काशी के बाजार पूरी तरीके से सज जाते हैं. बाजारों में अलग-अलग तरीके के डिज़ाइनर महादेव के नाम से बनी ब्रेसलेट, टी-शर्ट जिन पर भगवान शिव की आकृति, उनका नाम और तरह-तरह के डिजाइन बनी हुई है. इनकी बाजार में खासा डिमांड हैं. इस बार बाजारों में कावड़ यात्रा को लेकर के थ्रीडी पेंट की टीशर्ट आई है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि 100 से लेकर के 250 रुपये तक के रेंज में यह टी-शर्ट मिलती हैं. उन्होंने बताया कि लड़की हो या लड़का, देशी सैलानी हो या विदेशी हो. सभी इस तरीके की टीशर्ट की डिमांड कर रहे हैं. इसके साथ ही बोल बम की टोपी इस बार बाजार में मांगी जा रही है.
कावड़िया फैशन की धूम
कावड़िया फैशन की धूम
दो साल बाद जगी उम्मीद: इस बारे में दुकानदारों का कहना है कि दो साल बाद हमे उम्मीद जगी है कि हम हमारे व्यवसाय को ठीक कर सकेंगे. क्योंकि कोरोना काल से काशी में शिवभक्त कांवड़िया नहीं आ रहे थे. लेकिन, इस बार कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है. ज्यादा संख्या में कांवड़ियों के आने की संभावना जताई जा रही है. वही, बाजार में खरीदारी करने आए युवाओं ने बताया कि वो सावन के लिए टी-शर्ट खरीदने आये हैं. अभी बाजार में भोलेनाथ की थ्रीडी पेंट और टीशर्ट का खूब ट्रेंड हैं.
कावड़िया फैशन की धूम
कावड़िया फैशन की धूम


यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान: अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए देने होंगे इतने रुपये

कावड़िया फैशन की धूम
कांवड़िया फैशन की धूम

लगभग 60 लाख की संख्या में आएंगे श्रद्धालु: विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इस बार सावन माह में काशी लगभग 60 लाख से अधिक भक्त आ सकते हैं. काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद साधारण दिनों में एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु व अवकाश के दिनों पर या अन्य साधारण त्योहार पर लगभग 3 लाख श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि लगभग 6 लाख भक्त प्रत्येक सोमवार बाबा के दरबार मे हाज़िरी लगा सकते हैं. भक्तो के आगमन को देखते हुए मंदिर प्रशासन के द्वारा सारी व्यवस्थाएं की जा रही है.

कावड़िया फैशन की धूम
कावड़िया फैशन की धूम

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.