वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में सूर्य ग्रहण प्रारंभ होने के पहले ही मंदिरों के कपाट बंद हो गए. साल का पहला सूर्य ग्रहण आज लग रहा है, जो 3 घंटे 33 मिनट की अवधि तक चलेगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में अधिकतम स्थानों पर खड़ ग्रास सूर्य के रूप में दिखाई देगा. ग्रहण का स्पर्श सुबह 10:30 मध्य दोपहर से 12:18 व मोक्ष 2:00 बज के 4 मिनट पर होगा.
सूर्य ग्रहण से पहले बंद हुए काशी में मंदिरों के कपाट, जानें किन बातों का रखें ध्यान - सूर्य ग्रहण 2020 ताजा खबर
वाराणसी जिले में सूर्य ग्रहण से पहले सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. ग्रहण की अवधि समाप्त होने के बाद ही मंदिरों के कपाट साफ-सफाई के बाद खोले जाएंगें. वहीं ग्रहण के समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए इस संबंध में ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट ने तमाम जानकारी साझा की.
ग्रहण से पहले मंदिरों के कपाट बंद
वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में सूर्य ग्रहण प्रारंभ होने के पहले ही मंदिरों के कपाट बंद हो गए. साल का पहला सूर्य ग्रहण आज लग रहा है, जो 3 घंटे 33 मिनट की अवधि तक चलेगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में अधिकतम स्थानों पर खड़ ग्रास सूर्य के रूप में दिखाई देगा. ग्रहण का स्पर्श सुबह 10:30 मध्य दोपहर से 12:18 व मोक्ष 2:00 बज के 4 मिनट पर होगा.