वाराणसी : आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्र सुपर सिक्योरिटी एक्सपर्ट मृत्युंजय सिंह ने एक ऐसा एप बनाया है जो आपके प्राइवेट डाटा को लीक होने से बचाएगा. अगर कोई आपके प्राइवेट डाटा, फोटो या डॉक्यूमेंट को लीक करने की कोशिश करेगा तो आपको मैसेज और वाइब्रेशन से मोबाइल अलर्ट कर देगा.
ऐसे करेगा काम
लोगों के मोबाइल डेटा की प्राइवेसी को लेकर आजकल काफी सजगता बरती जाती है. इसे लेकर लोग सतर्क भी रहते हैं. इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए अब एक ऐसा एप बनाया गया है जिसके प्राइवेसी फीचर के जरिए यूजर यह ट्रैक कर सकेंगे कि कहीं कोई एप उनकी लोकेशन या निजी जानकारी शेयर तो नहीं कर रहा.
साथ ही, यह भी पता लग सकेगा कि कोई एप ने फोन के माइक या कैमरे को तो एक्सेस नहीं कर रखा है. यदि कोई एप यूजर के डाटा को शेयर कर रहा होगा तो यूजर को स्क्रीन पर इंडिकेटर के जरिए अलर्ट मिल जाएगा.
CheckMyPrivacy एप यूजर्स के डिवाइस की लोकेशन और कैमरा इंफॉर्मेशन किसी भी एप के जरिए शेयर नहीं होने देगा. इसके अलावा एप अनुमति के लिए लेवल को भी इंट्रोड्यूस किया गया है जो यह तय करेगा कि किसी भी ऐप के लिए कितना डेटा जरूरी होगा.
यह फीचर यूजर को इन लेबल्स को दो कैटेगरी के साथ उपलब्ध होगा जिसमें यूजर एप के साथ लिंक डेटा और ट्रैक में इस्तेमाल डेटा देख सकेंगे. साथ ही थर्ड पार्टी एप ब्लॉकिंग और लोकेशन ट्रैकिंग ब्लॉकिंग फीचर को भी इस एप में शामिल किया गया है.
ऐप को करेगा ब्लॉक
छात्र मृत्युंजय सिंह ने बताया कि CheckMyPrivacy के नाम से उन्होंने एक एप्लीकेशन बनाया है. इसका मकसद डाटा को सिक्योर करना है. मोबाइल यूजर के प्राइवेट डॉक्यूमेंट, प्राइवेट फोटो और प्राइवेट वीडियो को यदि कोई एप्लीकेशन ट्रैक करता है तो यह ऐप उसकी जानकारी देगा. एप उस एप्लीकेशन को ब्लॉक भी कर सकता है.
यह भी पढ़ें : वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा का हाल: 8 बार से बीजेपी का कब्जा फिर भी नर्क जैसी गलियों में रहने वालों की जिंदगी
फ़्री एप
मृत्युंजय सिंह ने बताया प्ले स्टोर के माध्यम से कोई भी 2MB का यह एप फ्री में डाउनलोड कर सकता है. इसे बनाने में उनकी टीम को लगभग महीनेभर का समय लगा.
क्या कहते हैं लोग
मृत्युंजय सिंह ने बताया कि अक्सर न्यूज़ पेपर से यह पता चलता है कि लोगों की प्राइवेट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कहीं न कहीं यह मोबाइल से लीक कर दी जाती है. बस उनके इस एप को बनाने का यही मकसद था. वह चाहते हैं कि किसी भी तरह से लोगों के प्राइवेट फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट कोई लीक न कर सके.
लड़कियों की सुरक्षा के लिए कारगर एप
एप यूजर धारणा सिंह भार्गव ने कहा कि यह ऐप आज के समय में लड़कियों के लिए बहुत ही सुरक्षित है. इसमें अगर कोई आपकी लोकेशन ट्रैक करता है तो उसकी सूचना भी यह एप आपको देगा. साथ ही जो एप आपको ट्रैक कर रहा है, उसे ब्लॉक भी कर देगा.
ऐसे में आज लड़कियां कहां जा रही हैं, क्या कर रही हैं यह बातें यदि कोई बिना उनकी मर्जी के जानना चाहता है तो इस एप के माध्यम से उसे ब्लाक किया जा सकेगा. अगर कोई फोटो और डाटा भी लीक करना चाहता है तो उसका मैसेज भी वाइब्रेशन और अलर्ट के थ्रू आएगा.