वाराणसी: 77 साल के अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव की खबर सामने के बाद से बिग बी के फैंस उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहे हैं. हर कोई महानायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों ने हवन-पूजन कर अमिताभ बच्चन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
शनिवार की रात अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. अमिताभ बच्चन को इलाज के लिए मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महानायक के साथ उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभिषेक के फैंस अपने चहते अभिनेता की सलामती के लिए हवन-पूजन का आयोजन कर ईश्वर से उनके दोनों के जल्द स्वस्थ की कामना कर रहे हैं.
वाराणसी जनपद के गोदौलिया स्थित एक प्राचीन मंदिर में रविकांत विश्वकर्मा नाम के समाजसेवी ने बीग बी की सलामती के लिए हवन-पूजन का आयोजन कराया. इस दौरान उन्होंने अमिताभ और अभिषेक बच्चन के पोस्टरों के साथ उनकी लंबी आयु की कामना की.
समाजसेवी रविकांत विश्वकर्मा ने बताया कि देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. इसकी चपेट में महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक भी आ गए हैं. मंदिर में हवन-पूजन करके उनके दीर्घायु होने की कामना की गई.
इसे भी पढे़ं- वाराणसी: चाय दुकानों पर लटके ताले तो अड़ीबाजों ने चुना डिजिटल प्लेटफॉर्म