वाराणसी: प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में ऐसा गांव भी है, जहां की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस गांव का नाम ककरमत्ता उत्तरी क्षेत्र है. यहां के लोग पिछले कई वर्षों से सड़क और जल निकासी की समस्या को लेकर काफी परेशान हैं. यहां के लोगों ने प्रधानमंत्री, स्थानीय विधायक और पूर्व प्रधान सहित तमाम अधिकारियों तक कई शिकायतें भी की हैं, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. गांव के पास से ही रेलवे लाइन भी गयी और तमाम सरकारी कार्यालय भी हैं. उसके बाद भी इस गांव का हाल बत से बदतर है. इस समस्या से लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा परिवार ग्रसित हैं, जिसको बारिश में और समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ेंः सपा के तलाक को राजभर ने किया कबूल, शिवपाल बोले, सदैव स्वतंत्र था
स्थानीय निवासी भगवान ने बताया कि गांव में निकासी की व्यवस्था रहती तो इतनी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. कई बार जब यह ग्राम सभा में था तो प्रधान से शिकायक की गयी. उसने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक सौरव श्रीवास्तव आज तक इस गांव में कभी नहीं आए है. बारिश के मौसम में किसी प्रकार का छिड़काव नहीं होता है. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. चारों तरफ जलजमाव रहता है. हम एक दुकानदार है और पानी लग जाने की वजह से दुकानदारी भी लगभग खत्म सी हो जाती है.