ETV Bharat / city

PM के संसदीय क्षेत्र के इस गांव का हाल बेहाल, निकासी की समस्या से आम जनमानस त्रस्त - general public is troubled

प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में ऐसा गांव भी है, जहां की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस गांव का नाम ककरमत्ता उत्तरी क्षेत्र है.

etv bharat
निकासी की समस्या से आम जनमानस त्रस्त
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 8:08 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में ऐसा गांव भी है, जहां की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस गांव का नाम ककरमत्ता उत्तरी क्षेत्र है. यहां के लोग पिछले कई वर्षों से सड़क और जल निकासी की समस्या को लेकर काफी परेशान हैं. यहां के लोगों ने प्रधानमंत्री, स्थानीय विधायक और पूर्व प्रधान सहित तमाम अधिकारियों तक कई शिकायतें भी की हैं, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. गांव के पास से ही रेलवे लाइन भी गयी और तमाम सरकारी कार्यालय भी हैं. उसके बाद भी इस गांव का हाल बत से बदतर है. इस समस्या से लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा परिवार ग्रसित हैं, जिसको बारिश में और समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ेंः सपा के तलाक को राजभर ने किया कबूल, शिवपाल बोले, सदैव स्वतंत्र था

स्थानीय निवासी भगवान ने बताया कि गांव में निकासी की व्यवस्था रहती तो इतनी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. कई बार जब यह ग्राम सभा में था तो प्रधान से शिकायक की गयी. उसने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक सौरव श्रीवास्तव आज तक इस गांव में कभी नहीं आए है. बारिश के मौसम में किसी प्रकार का छिड़काव नहीं होता है. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. चारों तरफ जलजमाव रहता है. हम एक दुकानदार है और पानी लग जाने की वजह से दुकानदारी भी लगभग खत्म सी हो जाती है.
etv bharat
निकासी की समस्या से आम जनमानस त्रस्त
वहीं के रहने वाले रामजी प्रसाद मौर्या ने बताया कि यह ककरमत्ता उत्तरी नगर निगम का क्षेत्र है. यह गांव चारों तरफ रेलवे की जमीन से घिरा हुआ है. उसने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और स्थानीय विधायक सौरव श्रीवास्तव सहित कई लोगों को पत्र लिखा है. उसके बाद भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इस गांव में ही सड़क और न ही निकासी का रास्ता है. मीरा ने बताया कि निकासी की सबसे बड़ी समस्या आप देखने को इस गांव में है. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में ऐसा गांव भी है, जहां की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस गांव का नाम ककरमत्ता उत्तरी क्षेत्र है. यहां के लोग पिछले कई वर्षों से सड़क और जल निकासी की समस्या को लेकर काफी परेशान हैं. यहां के लोगों ने प्रधानमंत्री, स्थानीय विधायक और पूर्व प्रधान सहित तमाम अधिकारियों तक कई शिकायतें भी की हैं, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. गांव के पास से ही रेलवे लाइन भी गयी और तमाम सरकारी कार्यालय भी हैं. उसके बाद भी इस गांव का हाल बत से बदतर है. इस समस्या से लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा परिवार ग्रसित हैं, जिसको बारिश में और समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ेंः सपा के तलाक को राजभर ने किया कबूल, शिवपाल बोले, सदैव स्वतंत्र था

स्थानीय निवासी भगवान ने बताया कि गांव में निकासी की व्यवस्था रहती तो इतनी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. कई बार जब यह ग्राम सभा में था तो प्रधान से शिकायक की गयी. उसने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक सौरव श्रीवास्तव आज तक इस गांव में कभी नहीं आए है. बारिश के मौसम में किसी प्रकार का छिड़काव नहीं होता है. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. चारों तरफ जलजमाव रहता है. हम एक दुकानदार है और पानी लग जाने की वजह से दुकानदारी भी लगभग खत्म सी हो जाती है.
etv bharat
निकासी की समस्या से आम जनमानस त्रस्त
वहीं के रहने वाले रामजी प्रसाद मौर्या ने बताया कि यह ककरमत्ता उत्तरी नगर निगम का क्षेत्र है. यह गांव चारों तरफ रेलवे की जमीन से घिरा हुआ है. उसने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और स्थानीय विधायक सौरव श्रीवास्तव सहित कई लोगों को पत्र लिखा है. उसके बाद भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इस गांव में ही सड़क और न ही निकासी का रास्ता है. मीरा ने बताया कि निकासी की सबसे बड़ी समस्या आप देखने को इस गांव में है. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.