वाराणसी: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करने के लिए तीन मई तक लॉकडाउन किया गया है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के काशी विद्यापीठ इलाके के पास रहने वाले गौरव सिंह ने अनोखी पहल की है. गौरव सिंह ने कुछ थर्मल बॉडी स्कैनर खरीदे हैं, जिनकी सहायता से वह और उनके दोस्त शहर में जाकर लोगों के शरीर का तामपान माप रहे हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए एक-दूसरे से दूरी बना रहे हैं, वहीं समाजसेवी गौरव सिंह ने अपना खर्च पर कई थर्मल स्कैनिंग मशीनें खरीदी हैं. उन्होंने अपने अलावा मित्रों के पास इन मशीनों को रखा है. इस मशीनों की सहायता से गौरव अलग-अलग लोगों को देखकर शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमकर लोगों का बॉडी टेंपरेचर नापने में जुटे रहते हैं. वह रोज 4 बजे शाम को लोगों के बॉडी टेंपरेचर को मापने के लिए सड़कों पर निकल जाते हैं. गौरव सबसे पहले शहर के चौराहों पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों का तापमान मापते हैं, फिर इसके बाद सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को रोककर उनकी चेकिंग करते हैं.
इसे भी पढ़ें- पालघर मॉब लिंचिंग से व्यथित है रामनगरी का संत समाज, CBI जांच की मांग
मैं डॉक्टर नहीं हूं, लेकिन मेरी जिम्मेदारी है कि यदि कोई व्यक्ति शहर की सड़कों पर लॉकडाउन में बेवजह घूम रहा है तो उसके बॉडी टेंपरेचर को नापा जाए, क्योंकि बुखार आने की कंडीशन में यह वायरस और लोगों में ट्रांसफर हो सकता है. इसलिए मैं बॉडी स्कैनर से लोगों की चेकिंग कर रहा हूं.
-गौरव सिंह, समाजसेवी