वाराणसी: जिले में एक फुटबॉल कोच की बेहरमी का मामला सामने आया है. फुटबॉल मैच हारने पर कोच ने क्रूरता की हदें पार करते हुए नाबालिग खिलाड़ियों को इतनी बुरी तरह से पीटा कि वह जख्मी हो गए. कोच ने खिलाड़ियों को कमरे में बंद करके छड़ी, बेल्ट और डंडों से जमकर पिटाई की है. बच्चों के शरीर पर चोट के निशान देख परिजन आवाक रह गए. परिजन बच्चों को लेकर थाने पहुंचे और कोच के खिलाफ शिवपुर थाने में तहरीर दी. बच्चों ने यहां पुलिस को शरीर पर हुए जख्म भी दिखाए. इसके बाद शिवपुर पुलिस ने कोच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
शिवपुर थानाक्षेत्र के इंद्रपुर खोरी निवासी नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ी उत्तम मौर्या ने शिवपुर थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि वह चार महीनों से विवेक सिंह मिनी स्टेडियम नार्मल स्कूल (Vivek Singh Mini Stadium Normal School) में फुटबॉल सीखने के लिए जाता है. बीएचयू में एक फुटबॉल की प्रतियोगिता थी. इसमें हम लोग भी खेलने के लिए गये थे, लेकिन हमारी टीम हार गई. इसके बाद हम लोग अपने पार्टनर खिलाड़ियों के साथ वापस विवेक सिंह मिनी स्टेडियम नार्मल स्कूल शिवपुर आ गये.
यह भी पढ़ें:दिल्ली में झुग्गी झोपड़ी में आग से उन्नाव के 5 लोग जिंदा जले
यहां आने के बाद विवेक सिंह मिनी स्टेडियम के फुटबाल कोच मो.शादाब उर्फ विक्की जो शिवपुर के वीडीए कालोनी में रहता है. मुझे और साथी खिलाड़ियों के साथ कमरे में बंद करके लात,जूता, थप्पड़, डण्डे और बेल्ट से बहुत मारा और अभद्र व्यवहार किया. इससे हम सभी खिलाड़ियों के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पड़ गए है. शिवपुर इंस्पेक्टर सधुवन राम गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी कोच के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप