ETV Bharat / city

रामनगर में कपूर की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - Kapoor's factory in Ramnagar

जिले के रामनगर के कोदोपुर गांव स्थित एक कपूर फैक्ट्री में शनिवार आग लग गयी. आग लगने का कारण जेनरेटर में शॉट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

etv bharat
रामनगर में कपूर की फैक्ट्री में लगी
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 10:44 PM IST

वाराणसी: जिले के रामनगर के कोदोपुर गांव स्थित एक कपूर फैक्ट्री में शनिवार को आग लग गयी. आग लगने की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. कपूर की फैक्ट्री होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी. आग लगने का कारण जनरेटर में शॉट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल आग लगने से लाखों की संपत्ति के नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है. हालांकि आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

रामनगर में कपूर की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

वाराणसी के रामनगर के कोदोपुर गांव में एसपी. पीआर. केएलएम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फिटकरी एवं कपूर बनाने का काम होता था जहां पर शनिवार सुबह अचानक आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत ही फायरब्रिगेड को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ह भी पढ़ें-वाराणसी में स्थापित होगी संत शिरोमणि रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा, तैयार होगा भव्य पार्क

इस संबंध में भेलूपुर अग्निशमन दल के चीफ फायर ऑफिसर राधेश्याम सिंह ने बताया कि आग की सूचना पर उनकी टीम ने पहुंचकर यहां तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. आग के कारणों की जांच की जा रही है. इस दौरान वहां दर्जनों की संख्या में अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर भी मिले हैं. साथ ही फैक्ट्री में आग बुझाने वाले उपकरण भी मौजूद नहीं हैं. फायर ब्रिगेड के अधिकारी पूरे मामले की जांच की बात कह रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: जिले के रामनगर के कोदोपुर गांव स्थित एक कपूर फैक्ट्री में शनिवार को आग लग गयी. आग लगने की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. कपूर की फैक्ट्री होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी. आग लगने का कारण जनरेटर में शॉट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल आग लगने से लाखों की संपत्ति के नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है. हालांकि आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

रामनगर में कपूर की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

वाराणसी के रामनगर के कोदोपुर गांव में एसपी. पीआर. केएलएम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फिटकरी एवं कपूर बनाने का काम होता था जहां पर शनिवार सुबह अचानक आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत ही फायरब्रिगेड को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ह भी पढ़ें-वाराणसी में स्थापित होगी संत शिरोमणि रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा, तैयार होगा भव्य पार्क

इस संबंध में भेलूपुर अग्निशमन दल के चीफ फायर ऑफिसर राधेश्याम सिंह ने बताया कि आग की सूचना पर उनकी टीम ने पहुंचकर यहां तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. आग के कारणों की जांच की जा रही है. इस दौरान वहां दर्जनों की संख्या में अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर भी मिले हैं. साथ ही फैक्ट्री में आग बुझाने वाले उपकरण भी मौजूद नहीं हैं. फायर ब्रिगेड के अधिकारी पूरे मामले की जांच की बात कह रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.