वाराणसी: नमो घाट पर एंट्री को लेकर लगाए गए 10 रुपये के एंट्री टिकट के आदेश को फिलहाल वापस ले लिया गया है. इस बारे में स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी (smart city public relations officer) ने बताया है कि अधिकारियों के निर्देश पर आदेश को अभी होल्ड कर दिया गया है. अगले आदेश तक यहां पर कोई टिकट नहीं लगेगा.
दरअसल इस पूरे मामले को लेकर काफी हंगामा हो गया है मंगलवार की रात सोशल मीडिया पर तेजी से नमो घाट पर लगने वाले टिकट की फोटो वायरल होना शुरू हो गई थी, जिसका विरोध होने लगा था. ETV BHARAT ने भी इस मामले में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं से बातचीत की तो उन्होंने साफ तौर पर इसे धर्म के नाम पर लोगों से धन उगाही बताया. मामला बढ़ता ही जा रहा था. जिसके बाद बुधवार की सुबह अधिकारियों तक प्रकरण पहुंचने के बाद कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इस मामले को तत्काल होल्ड करने के निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ेंः लोकसभा उपचुनाव के बाद पहली बार सीएम योगी कल जाएंगे आजमगढ़, ये है कार्यक्रम
इस बारे में स्मार्ट सिटी वाराणसी के पीआरओ शाकंभरी नंदन सोंथालिया ने कहा कि कल यानी मंगलवार शाम 4 बजे से नमो घाट (खिड़किया घाट) पर 10 रुपये का एंट्री शुल्क लगाया गया था. आज कुछ उच्चाधिकारियों के निर्देश के आधार पर उस निर्णय को होल्ड कर लिया गया है. एंट्री शुल्क के निर्णय का फिर से रिव्यू किया जाएगा, फिर उसके बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा. हमने यह नॉमिनल चार्ज घाट के मेंटेनेंस और भीड़ को काम करने के लिए रखा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप