ETV Bharat / city

वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन पर 2 करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद, तस्कर गिरफ्तार - वाराणसी समाचार हिंदी में

वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन पर साढ़े चार कि‍लोग्राम सोना बरामद. डीआरआई टीम ने आरोपी तस्‍कर को किया गि‍रफ्तार. सोने की कीमत करीब दो करोड़ रुपये.

varanasi 2 crore gold
varanasi 2 crore gold
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 6:17 PM IST

वाराणसी: वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन पर साढ़े चार कि‍लोग्राम से ज्‍यादा वजन के सोने को राजस्‍व खुफि‍या नि‍देशालय की टीम (डीआरआई) ने पकड़ने में कामयाबी हासि‍ल की है. वाराणसी डीआरआई टीम ने एक तस्‍कर को भी गि‍रफ्तार कि‍या है. सोने की कीमत दो करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार किया गया तस्कर
गिरफ्तार किया गया तस्कर


डीआरआई वाराणसी के सीनि‍यर इंटेलि‍जेंस ऑफि‍सर आनंद कुमार राय और इंटेलि‍जेंस ऑफि‍सर लेखराज ने बताया उन्‍हें खुफि‍या जानकारी मि‍ली थी कि‍ सीमा शुल्क चोरी करने के लिए मोरेह सीमा के रास्ते म्यामांर के रास्ते तस्करी कर 28 पीस सोना डि‍ब्रूगढ़ से नई दि‍ल्‍ली तक जाने वाली 20503 राजधानी एक्‍सप्रेस के जरि‍ये भारी मात्रा में तस्‍करी का सोना ले जाया जा रहा है. तस्‍करी का सोना म्‍यांमार सीमा (मोरेह बॉर्डर) के जरि‍ए भारत लाया गया और दि‍ल्‍ली में इसकी डि‍लवरी की जानी थी.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज में अक्षयवट खुलवाने में बिपिन रावत की थी अहम भूमिका: सिद्धार्थ नाथ सिंह


अधि‍कारि‍यों के अनुसार ट्रेन के वाराणसी कैंट रेलवे स्‍टेशन पहुचते ही जांच शुरू की गयी. इस दौरान त्रि‍पुरा के अगरतला नि‍वासी अभि‍युक्‍त सुदीप सिंघा नाम के व्‍यक्‍ति‍ की तलाशी ली गयी. उसके पास से 28 पीस सोना बरामद कि‍या गया है. सोने का कुल वजन 4641.430 ग्राम है. इसकी अन्‍तरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत 2,28,35,836/- (दो करोड़, अट्ठाइस लाख, पैंति‍स हजार, आठ सौ छत्‍तीस रुपये) आंकी गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन पर साढ़े चार कि‍लोग्राम से ज्‍यादा वजन के सोने को राजस्‍व खुफि‍या नि‍देशालय की टीम (डीआरआई) ने पकड़ने में कामयाबी हासि‍ल की है. वाराणसी डीआरआई टीम ने एक तस्‍कर को भी गि‍रफ्तार कि‍या है. सोने की कीमत दो करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार किया गया तस्कर
गिरफ्तार किया गया तस्कर


डीआरआई वाराणसी के सीनि‍यर इंटेलि‍जेंस ऑफि‍सर आनंद कुमार राय और इंटेलि‍जेंस ऑफि‍सर लेखराज ने बताया उन्‍हें खुफि‍या जानकारी मि‍ली थी कि‍ सीमा शुल्क चोरी करने के लिए मोरेह सीमा के रास्ते म्यामांर के रास्ते तस्करी कर 28 पीस सोना डि‍ब्रूगढ़ से नई दि‍ल्‍ली तक जाने वाली 20503 राजधानी एक्‍सप्रेस के जरि‍ये भारी मात्रा में तस्‍करी का सोना ले जाया जा रहा है. तस्‍करी का सोना म्‍यांमार सीमा (मोरेह बॉर्डर) के जरि‍ए भारत लाया गया और दि‍ल्‍ली में इसकी डि‍लवरी की जानी थी.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज में अक्षयवट खुलवाने में बिपिन रावत की थी अहम भूमिका: सिद्धार्थ नाथ सिंह


अधि‍कारि‍यों के अनुसार ट्रेन के वाराणसी कैंट रेलवे स्‍टेशन पहुचते ही जांच शुरू की गयी. इस दौरान त्रि‍पुरा के अगरतला नि‍वासी अभि‍युक्‍त सुदीप सिंघा नाम के व्‍यक्‍ति‍ की तलाशी ली गयी. उसके पास से 28 पीस सोना बरामद कि‍या गया है. सोने का कुल वजन 4641.430 ग्राम है. इसकी अन्‍तरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत 2,28,35,836/- (दो करोड़, अट्ठाइस लाख, पैंति‍स हजार, आठ सौ छत्‍तीस रुपये) आंकी गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.