ETV Bharat / city

वाराणसी में मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा- आजादी का अमृत महोत्सव सांस्कृतिक जागरण का माध्यम बना - वाराणसी में आजादी का अमृत महोत्सव

वाराणसी में मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ये महोत्सव सांस्कृतिक जागरण का भी माध्यम बना है. देश की युवा पीढ़ी भारत की सदियों पुरानी सांस्कृतिक विरासतों से परिचित हो रही है.

varanasi azadi ka amrut mahotsav program
varanasi azadi ka amrut mahotsav program
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 7:17 PM IST

वाराणसी: आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम में पहुंचे पर्यटन व धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी (Dr. Neelkanth Tiwari) ने कहा कि इस महोत्सव का मकसद गर्व के उन पलों को याद करना है, जिनसे भारत की आजादी का इतिहास जुड़ा है. उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर देश की आजादी में योगदान देने वाले वीरों को याद कर रही है. काशी आजादी की लड़ाई के दौरान साहित्यिक जागरण का भी केंद्र रहा था.

जानकारी देते पर्यटन व धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी
लोकसम्पर्क और संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक सत्येन्द्र प्रकाश ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का उद्देश्य लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और त्याग के बारे में जानकारी देना है. देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने उपलक्ष्य में अगले 25 वर्ष में भारत कैसा हो, इसमें आम लोगों की भूमिका भी तय की जा रही है.
अमृत महोत्सव के तहत हुई चित्र प्रदर्शनी
अमृत महोत्सव के तहत हुई चित्र प्रदर्शनी
वाराणसी में आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम में सूचना कार्यालय लखनऊ के अपर महानिदेशक आरपी सरोज ने कहा कि पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत समेकित जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है. वहीं प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो लखनऊ के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि ये पांच दिवसीय प्रदर्शनी स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित होगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या काशी जारी है, अब मथुरा की बारी है : केशव प्रसाद मौर्य


वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित चित्र प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसमें यूनियन बैंक, नेहरू युवा केंद्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना, जिला समाज कल्याण कार्यालय, क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, बैंक ऑफ बड़ोदा और उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी शामिल रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम में पहुंचे पर्यटन व धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी (Dr. Neelkanth Tiwari) ने कहा कि इस महोत्सव का मकसद गर्व के उन पलों को याद करना है, जिनसे भारत की आजादी का इतिहास जुड़ा है. उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर देश की आजादी में योगदान देने वाले वीरों को याद कर रही है. काशी आजादी की लड़ाई के दौरान साहित्यिक जागरण का भी केंद्र रहा था.

जानकारी देते पर्यटन व धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी
लोकसम्पर्क और संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक सत्येन्द्र प्रकाश ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का उद्देश्य लोगों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और त्याग के बारे में जानकारी देना है. देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने उपलक्ष्य में अगले 25 वर्ष में भारत कैसा हो, इसमें आम लोगों की भूमिका भी तय की जा रही है.
अमृत महोत्सव के तहत हुई चित्र प्रदर्शनी
अमृत महोत्सव के तहत हुई चित्र प्रदर्शनी
वाराणसी में आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम में सूचना कार्यालय लखनऊ के अपर महानिदेशक आरपी सरोज ने कहा कि पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत समेकित जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है. वहीं प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो लखनऊ के संयुक्त निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि ये पांच दिवसीय प्रदर्शनी स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित होगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या काशी जारी है, अब मथुरा की बारी है : केशव प्रसाद मौर्य


वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित चित्र प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसमें यूनियन बैंक, नेहरू युवा केंद्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना, जिला समाज कल्याण कार्यालय, क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, बैंक ऑफ बड़ोदा और उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी शामिल रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.