वाराणसी: जिले के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) में एक बार फिर छात्र आंदोलनरत हैं. इस बार छात्रों के आंदोलन का माध्यम उनका नौ सूत्रीय मांग बना है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्र विश्वविद्यालय की अव्यवस्था और शिक्षकों की नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर प्रशासनिक भवन बंद कर धरना दे रहे हैं. गौरतलब हो कि एवीबीपी के नेतृत्व में विद्यार्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. दोपहर से शुरू हुआ प्रदर्शन अनवरत जारी है.
9 सूत्री मांगों को लेकर विद्यार्थियों का अनवरत अनशन जारी
बता दें कि, विश्वविद्यालय परिसर में आए दिन विद्यार्थी अपनी मांग को लेकर के विरोध करते रहते हैं. लेकिन इस बार उनके विरोध का स्वर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अनियमितता को लेकर के उठा हुआ है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में लगातार अवस्थाएं बढ़ती जा रही हैं. यहां शिक्षकों की आवश्यकता है लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है, जबकि यह हम विद्यार्थियों के भविष्य के लिए जरूरी है.
इसे भी पढ़ेंः आजम खान के खिलाफ रामपुर कोतवाली में FIR दर्ज
शिक्षकों की नियुक्ति जगह विश्वविद्यालय में अन्य तरीके के आयोजनों पर प्रशासन का ध्यान है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रावास में विद्यार्थियों को रहने के लिए कमरों का आवंटन नहीं किया जा रहा है. बिना किसी मतलब के पीएससी बलों को यहां पर ठहराया गया है. हमारी मांग है कि तत्काल पीएससी बलों को विश्वविद्यालय परिसर से हटा दिया जाए. इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से छात्रों के लिए छात्रावास आवंटित करना, विश्वविद्यालय में कैंटीन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करना, कृषि छात्रों के लिए प्रयोगशाला और कृषि फॉर्म उपलब्ध करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध कराना है.
किसी भी अनहोनी के लिए जिम्मेदार होगा विश्वविद्यालय प्रशासन
छात्रों ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी समस्याओं का समाधान नहीं करती तो यह आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा और हम इससे भी बड़े आंदोलन करने को बाध्य होंगे. हमारा अनुरोध है कि कुलपति स्वयं आकर के हमारी मांगों को स्वीकार करें और हमारे अनशन को समाप्त करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप