वाराणसी: निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष संजय निषाद के बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भगवान राम के दशरथ का बेटा न होने को लेकर दिए गए उनके बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. वाराणसी पहुंचे कांग्रेस नेता उदित राज ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उदित राज ने संजय निषाद के बहाने योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
डॉ. उदित राज ने कहा कि भाजपा के सहयोगी निषाद पार्टी के डॉ. संजय निषाद की जगह भगवान राम की जाति और पिता को लेकर अगर यह बात कांग्रेस के किसी नेता या किसी इतिहासकार के मुंह से निकली होती, तो अब तक उसके घर ठेकेदार लाठी लेकर पहुंच गए होते या फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसे गिरफ्तार करवा दिया होता. लोग साफ समझ लें कि योगी और मोदी की आस्था हिंदू धर्म में कतई नहीं है.
उदित राज ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी बहुत कमजोर हो चुकी है और हालात यही रहे तो एक दिन पार्टी ही खत्म हो जाएगी. जिस तरह से मोदी योगी राज में झूठ बोल कर लोगों को भ्रमित किया गया, वैसे ही बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने भी झूठ बोलकर दलितों को भ्रमित किया. उदित राज ने कहा कि योगी राज में सर्वाधिक दलित उत्पीड़न उत्तर प्रदेश में हुआ है.
उत्तर प्रदेश में युवाओं के पास रोजगार नहीं है. सबसे ज्यादा हिंदुओं की आर्थिक स्थित पर बुरा असर पड़ा है. योगी और मोदी को इन सब चीजों की चिंता नहीं है. वह मुसलमानों की बात करके और धर्म को सामने लाकर वास्तविकता पर पर्दा डालने का काम करते हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं को टिकट देने में जिस तरह से वरीयता और आरक्षण देने की बात कही है. वह उनकी एक बहुत बड़ी सोच है. महिलाएं सशक्त होंगी, तभी देश सशक्त होगा.
ये भी पढ़ें- पांच शहरों में मेट्रो की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी: सीएम योगी
उदित राज ने कहा कि भाजपा तीन काले कृषि कानून लाकर अडानी और अंबानी से देश को लुटवा रही है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस देश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा आधार खेती है. हम सभी को किसानों के हित में उनके साथ खड़ा रहना चाहिए. आज हमारी प्रति व्यक्ति आय बांग्लादेश से भी कम है.
भुखमरी के मामले में भी हमारी स्थिति बांग्लादेश जैसे देशों से भी खराब है. प्रेस की स्वतंत्रता के मामले में हम पाकिस्तान के बराबर हैं. यह सब कुछ मोदी राज में हुआ है. इससे समझा जा सकता है कि देश को कांग्रेस ने कहां पहुंचाया था और भाजपा किस ओर ले जा रही है. राफेल डील में हुआ घोटाला किसी से छिपा नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप