वाराणसी: शनिवार (13 अगस्त) को रक्षाबंधन के अवसर पर कांग्रेस नेता अजय राय (congress leader ajay rai) ने काशी के भारतीय वायुसेना के पायलट शहीद विशाल पांडेय (martyred jawan vishal singh of kashi) के आवास पर उनकी बहनों से राखी बंधवाई. बहनों से अजय राय ने हर मुश्किल परिस्थिति में साथ देने का वादा किया.
वाराणसी जनपद निवासी विशाल पांडेय 27 फरवरी 2019 को कश्मीर के बड़गाम में MI17 विमान हादसे में शहीद हो गए थे. साल 2019 के बाद प्रतिवर्ष कांग्रेस नेता अजय राय और अन्य कार्यकर्ता रक्षाबंधन के पर्व पर शहीद भाई की बहनों से रक्षासूत्र को बंधवाते हैं. शहीद जवान विशाल पांडेय के पिता विजय शंकर ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस साल भी पूर्व विधायक अजय राय और कांग्रेस के कार्यकर्ता उनकी बेटी से राखी बंधवाने आए.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व विधायक अजय राय लगातार उनके परिवार के संपर्क में रहते हैं. विजय शंकर पांडेय ने बताया कि उनकी बेटी वैष्णवी का एडमिशन प्रियंका गांधी ने ही इंदौर के रेनेसां यूनिवर्सिटी में कराया था. कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने शहीद विशाल पांडेय को नमन किया और कहा कि वह आज हमारे बीच भले ही न हो, लेकिन उनकी शौर्यता, वीरता से आज भी हमारे बीच है.
यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद से बाइक सवारों का स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक
अजय राय ने कहा कि मेरी पूरी संवेदनाएं और स्नेह भावनाएं इस परिवार से जुड़ी है. भाजपा सरकार के लिए शहीद सिर्फ आकड़ों तक सीमित है. सरकार 75वां अमृत महोत्सव मना रही है, लेकिन वतन के खातिर शहीद हुए विशाल पांडेय के लिए वादे तो हुए, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया. सरकार ने विशाल पांडेय की प्रतिमा लगाने, रोड का नाम उनके नाम पर रखने का वादा शहीद विशाल के परिजनों से किया था. लेकिन अभी तक इस वादे को पूरा नहीं किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप