वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को शाम 4 बजे के बाद वाराणसी पहुंचेंगे. उनके आगमन की सूचना जिला प्रशासन को मिली है. यहां मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद वो जिले के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए बैठक करेंगे.
मुख्यमंत्री रात में एलटी कॉलेज स्थित अक्षय पात्र फाउंडेशन के मेगा किचेन का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सिकरौल स्थित चाइल्ड केयर सेंटर भी देखेंगे. मुख्यमंत्री कालभैरव और बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करेंगे.
ये भी पढ़ें- भौजाई बोलीं- गोबर देत बा रोजगार अवरू बनावत ह खुद ही पर निर्भर
देर रात में लौटने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे. इसके बाद अगले दिन रविवार की सुबह मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से सुल्तानपुर निकल जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप