वाराणसी: पूर्वांचल का ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी कही जाने वाली काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है. विश्वविद्यालय ने एक बार फिर दुनिया के शीर्ष एक हजार विश्वविद्यालयों में अपनी जगह बनाने में सफलता पाई है. बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित QS World University Ranking 2021 के तहत बीएचयू भारत के उन चुनिंदा 21 संस्थानों में शामिल है, जो इस Ranking (श्रेणी) में जगह बनाने में सफल हुए हैं.
इस रैंकिंग में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को शोध (research output) के मामले में High की श्रेणी में रखा गया है. विषयगत रैंकिंग की बात करें तो कृषि अध्ययन में बीएचयू ने अपनी रैंकिंग को और बेहतर करते हुए वैश्विक स्तर पर 201-250 का स्थान पाया है.
गौरतलब है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को भारत सरकार की ओर से Institute of Eminence का दर्जा दिया गया है. बीएचयू का लक्ष्य विश्व के शीर्ष 500 संस्थानों में जगह बनाने का है. इस के मद्देनजर विश्वविद्यालय में शोध और अनुसंधान को नई गति देने के लिए कई पहल की गई हैं. अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग बढ़ाने पर भी खास जोर दिया जा रहा है.