वाराणसी: जनपद के शिवपुर थानाक्षेत्र के तरना स्थित कलकत्ता पेट्रोल पंप के मालिक और संचालक विवेकानन्द सिंह पुत्र स्व प्रताप नरायन सिंह निवासी कलकत्ता पेट्रोल पंप शिवपुर वाराणसी अपने पेट्रोल पंप पर गुरुवार को रात 8.45 बजे के करीब मौजूद थे. पेट्रोल पंप पर एकाएक चार अज्ञात बदमाश काले रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी से आये और पेट्रोल पंप के मालिक विवेकानन्द सिंह को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान पेट्रोल पंप के मालिक ने उनका बचाव किया. बदमाशों और पेट्रोल पंप मालिक से बहस सुनकर कर्मचारियों ने हस्तक्षेप कर मालिक को बचाया.
वारदात के बाद मामले की सूचना कलकत्ता पेट्रोल पंप के मालिक ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. प्रभारी निरीक्षक शिवपुर सतीश यादव भी मौके पर पहुंचे. मामले में पेट्रोल पंप मालिक ने फॉर्च्यूनर गाड़ी और चारों अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित तहरीर शिवपुर पुलिस को दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
विवेकानन्द सिंह का शिवपुर के तरना स्थित बीएचएल के पास कई सालों से कलकत्ता सर्विस फ्यूल सर्विस स्टेशन नाम से पेट्रोल पंप है. उन्होंने कुछ सालों पहले बगल में ही रेस्टोरेंट का संचालन भी शुरू किया था. वो वाराणसी में दर्जनों पेट्रोल पंप के मालिक हैं.
यह भी पढ़े-बदायूं: पेट्रोल पंप मालिक पर फायरिंग, ब्लॉक प्रमुख पर FIR दर्ज