वाराणसी: पीएफआई (Popular Front of India) के सदस्यों की बीते दिनों यूपी समेत देशभर के अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तारी की गई थी. वाराणसी से अब तक PFI के 3 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इसमें आखिरी में पकड़े गए अब्दुल्ला सऊद अंसारी (Abdullah of PFI arrested from Varanasi) से पुलिस पांच दिन की रिमांड पर पूछताछ में जुटी है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जांच और पूछताछ के दौरान अब्दुल्ला सऊद अंसारी के कई राज्यों में संपर्क और सहयोगियों के बारे में जानकारी मिली है. 30 सितंबर को लोहता इलाके से अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि अब्दुल्ला (Abdullah Saud Ansari of PFI) पीएफआई के पॉलिटिकल संगठन से पार्षद का चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहा था. उसके पास से पुलिस को एक लैपटॉप और मोबाइल फोन मिला था. इसकी फॉरेंसिक जांच अभी जारी है.
पढ़ें- वाराणसी में PFI का एक और सदस्य गिरफ्तार, पार्षद का चुनाव लड़ने की तैयारी में था
ऑनलाइन बिजनेस के जरिए अब्दुल्ला सऊद अंसारी (Abdullah Saud Ansari) अपने पीएफआई के कनेक्शन को भी फैलाने में जुटा हुआ था. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth University) से बीसीए की पढ़ाई करने के बाद उसने टेक्निकल कंप्यूटर नॉलेज भी ले रखी थी. उसकी सक्रिय भूमिका को देखते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने उसे जिला कमेटी वाराणसी का अध्यक्ष भी बना दिया था. अबदुल्ला के ऊपर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी थीं. इसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन से जोड़कर इसे मजबूती प्रदान करना था. अभी तक की जांच में भदोही, मिर्जापुर और गाजीपुर के कई लोगों से संपर्क की जानकारी पुलिस को इस पूछताछ में मिली है. जिसके बाद पुलिस टीम इन जिलों में भी रवाना होने वाली है. फिलहाल अब्दुल्ला से अभी लोकल पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एटीएस टीम भी उससे पूछताछ करेगी.
पढ़ें- आतंकी संगठनों को PFI का समर्थन, स्लीपर सेल का किया रिक्रूटमेंट