ETV Bharat / city

नए स्वरूप में दिखेगा वाराणसी का मंडलीय अस्पताल, 250 करोड़ से होगी कायाकल्प - Rejuvenation of Divisional Hospital

वाराणसी का मंडलीय अस्पताल जल्द ही नए स्वरूप में नजर आने वाला है. मंडलीय अस्पताल की कायाकल्प (Rejuvenation of Divisional Hospital) के लिये 250 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.

Etv Bharat
वाराणसी का मंडलीय अस्पताल
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 1:56 PM IST

वाराणसी: जिले का शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल जल्द ही हाईटेक नजर आने वाला है. इसके लिए बकायदा डीपीआर तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इस पर काम शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि, शहर के बीचों -बीच स्थित होने के साथ ही इसे मेडिकल व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी के रूप में भी जाना जाता है. क्योंकि यहां हर दिन हजारों की संख्या में मरीज आ कर अपना इलाज कराते हैं. ऐसे में विभाग इसे नए सिरे से तैयार करवाने का निर्णय लिया है नए प्रारूप में पुराने बिल्डिंग के स्थान पर नए सात मंजिला भवन को तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं को भी हाईटेक किया जाएगा.

725 बेड का अस्पताल होगा तैयार

बता दें कि, मंडली अस्पताल की लगभग 150 वर्ष पुरानी बिल्डिंग के स्थान पर अब नया सात मंजिला भवन बनाया जाएगा. इसके साथ ही अस्पताल के रंग-रूप और चिकित्सकीय सुविधाओं को भी बेहतर बनाया जाएगा. अस्पताल प्रशासन ने नए प्रारूप में डीपीआर को तैयार किया गया है. 725 बेड के नए भवन के लिए 250 करोड़ रुपये के खर्च का आकलन किया गया है. इसके साथ ही पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त करने के लिए पुरातत्व विभाग से अनुमति भी मांगी गई है.

इन नए विभागों की होगी व्यवस्था
अस्पताल की कायाकल्प हो जाने के साथ ही यहां पर एमआरआई, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी की अलग-अलग यूनिट को स्थापित किया जाएगा. इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक और शल्य चिकित्सकों की तैनाती( Surgeons in Mandali Hospital) की जाएगी. बड़ी बात यह होगी कि 250 बेड का यहां पर आईसीयू संग नई तकनीकी की ओपीडी का निर्माण होगा. ताकि, मरीजों को किसी भी तरीके की कोई समस्या ना हो सके.

इसे भी पढ़े-कायाकल्प टीम ने परखी जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं

अब ये विभाग नए भवनके होंगे शिफ्ट
अस्पताल के सूत्रों की माने तो नई बिल्डिंग बनने के बाद सिटी स्कैन, पैथोलॉजी, डायलिसिस, डिजिटल एक्स रे, ब्लड बैंक, दवा काउंटर को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा. साथ ही मरीज और उनके तीमारदारों के लिए भी अन्य सुविधा की व्यवस्था की जाएगी. इस बारे में मंडली अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. हरिचरण सिंह ने बताया कि 250 करोड़ की लागत से सात मंजिला भवन निर्माण करने की रूपरेखा तैयार की गई है. ताकि, अस्पताल को पूरी तरीके से हाईटेक बनाकर के मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जा सके. शासन स्तर से विचार करके कार्य को शुरू किया जाएगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

वाराणसी: जिले का शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल जल्द ही हाईटेक नजर आने वाला है. इसके लिए बकायदा डीपीआर तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इस पर काम शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि, शहर के बीचों -बीच स्थित होने के साथ ही इसे मेडिकल व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी के रूप में भी जाना जाता है. क्योंकि यहां हर दिन हजारों की संख्या में मरीज आ कर अपना इलाज कराते हैं. ऐसे में विभाग इसे नए सिरे से तैयार करवाने का निर्णय लिया है नए प्रारूप में पुराने बिल्डिंग के स्थान पर नए सात मंजिला भवन को तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं को भी हाईटेक किया जाएगा.

725 बेड का अस्पताल होगा तैयार

बता दें कि, मंडली अस्पताल की लगभग 150 वर्ष पुरानी बिल्डिंग के स्थान पर अब नया सात मंजिला भवन बनाया जाएगा. इसके साथ ही अस्पताल के रंग-रूप और चिकित्सकीय सुविधाओं को भी बेहतर बनाया जाएगा. अस्पताल प्रशासन ने नए प्रारूप में डीपीआर को तैयार किया गया है. 725 बेड के नए भवन के लिए 250 करोड़ रुपये के खर्च का आकलन किया गया है. इसके साथ ही पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त करने के लिए पुरातत्व विभाग से अनुमति भी मांगी गई है.

इन नए विभागों की होगी व्यवस्था
अस्पताल की कायाकल्प हो जाने के साथ ही यहां पर एमआरआई, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी की अलग-अलग यूनिट को स्थापित किया जाएगा. इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक और शल्य चिकित्सकों की तैनाती( Surgeons in Mandali Hospital) की जाएगी. बड़ी बात यह होगी कि 250 बेड का यहां पर आईसीयू संग नई तकनीकी की ओपीडी का निर्माण होगा. ताकि, मरीजों को किसी भी तरीके की कोई समस्या ना हो सके.

इसे भी पढ़े-कायाकल्प टीम ने परखी जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं

अब ये विभाग नए भवनके होंगे शिफ्ट
अस्पताल के सूत्रों की माने तो नई बिल्डिंग बनने के बाद सिटी स्कैन, पैथोलॉजी, डायलिसिस, डिजिटल एक्स रे, ब्लड बैंक, दवा काउंटर को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा. साथ ही मरीज और उनके तीमारदारों के लिए भी अन्य सुविधा की व्यवस्था की जाएगी. इस बारे में मंडली अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. हरिचरण सिंह ने बताया कि 250 करोड़ की लागत से सात मंजिला भवन निर्माण करने की रूपरेखा तैयार की गई है. ताकि, अस्पताल को पूरी तरीके से हाईटेक बनाकर के मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जा सके. शासन स्तर से विचार करके कार्य को शुरू किया जाएगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.