वाराणसी: खाड़ी देशों में फंसे लोगों की वापसी का क्रम अभी भी जारी है. 29 मई के बाद अब गुरुवार को भी खाड़ी देशों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वाराणसी एयरपोर्ट पर लाया गया. एयरपोर्ट पर पहुंचे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही आवश्यक जांच करने के बाद उन्हें घर जाने दिया गया, जहां सभी प्रवासी होम क्वारंटाइन रहेंगे.
दुबई से 189 प्रवासी मजदूरों को लेकर दुबई एयरलाइंस का विमान एफजेड-4175 गुरुवार को दोपहर में दुबई एयरपोर्ट से उड़ान भरा, जो शाम को जिले के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. एयरपोर्ट पर विमान उतरने के बाद 10-10 यात्रियों का समुह बनाकर उन्हें विमान से बाहर निकाला गया और टर्मिनल भवन में प्रवेश से पहले ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही उनके लगेज को भी सैनिटाइज किया गया. उसके बाद यात्रियों की कस्टम और इमीग्रेशन जांच की गई. सभी जांच पूरी हो जाने के बाद यात्रियों के हाथ पर होम क्वारंटाइन का मोहर लगाकर टर्मिनल भवन से बाहर निकलने की इजाजत दे दी गई.
वहीं घर जाने के लिए यात्रियों को वाहन की सुविधा नहीं थी, जिसके चलते उनको काफी परेशान होना पड़ा. दुबई से प्रवासी मजदूरों को लेकर यह दूसरा विमान आया है. पहला विमान 29 मई को आया था. वहीं तीसरा विमान 25 जून को आएगा.