ETV Bharat / city

सहारनपुर: आठवीं पास युवक ने बिजली बनाने वाला अनोखे उपकरण का किया आविष्कार - young man made electricity generating device

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आठवीं पास युवक सुनील ने पानी से बिजली उत्पन्न करने वाले उपकरण का आविष्कार किया है. इससे पानी के प्रेशर का प्रयोग कर 4 वोल्ट तक का करंट उत्पन्न किया जा सकता है.

आठवीं पास युवक ने किया अनोखे उपकरण का आविष्कार.
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 4:30 PM IST

सहारनपुर: जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र निवासी सुनील ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है. आठवीं पास सुनील ने पानी से बिजली उत्पन्न करने वाले उपकरण का आविष्कार किया है. इस आविष्कार को देखकर हर कोई सुनील की तारीफ कर रहा है. सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी मदद ने मिलने से सुनील हताश है.

जानकारी देता उपकरण का आविष्कार करने वाला युवक सुनील.

आठवीं पास सुनील जिले के थाना नकुड़ क्षेत्र के गांव खेड़ा अफगान के मजरा याकूबपुर निवासी है. सुनील का पूरा परिवार मजदूरी पर आश्रित है और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह सिर्फ कक्षा 8 तक ही पढ़ पाया है. सुनील के पास न तो कोई इलेक्ट्रॉनिक वर्ग की डिग्री है न ही टेक्निकल का डिप्लोमा, लेकिन सुनील ने काफी प्रयासों के बाद पानी के प्रेशर से बिजली उत्पन्न करने वाले उपकरण बनाया है.

पानी के प्रेशर से चलता है उपकरण
सुनील द्वारा बनाया गया यह यंत्र पानी के टैंक से जैसे ही पानी का प्रेशर चलता है तो वह बनाये गए उपकरण के सहयोग से बिजली उत्पन्न करता है. सुनील ने यह खास उपकरण अपने हाथों से बनाया है. सुनील के घर पर पहुंचे ईटीवी संवाददाता को उसने यह सारी क्रियाविधि करके दिखलाई. इस क्रिया विधि से बिजली संयंत्र और पंखा भी चलता है.

वर्षों की मेहनत लाई रंग
सुनील का कहना है कि उसके कई वर्षों के अथक प्रयास के बाद उसकी मेहनत रंग लाई और उसने अपने सपने को साकार कर दिया. पानी से बिजली उत्पन्न करने वाले एक ऐसे यंत्र का आविष्कार किया, जिससे 4 वोल्ट डीसी का करंट उत्पन्न होता है. सुनील ने बताया कि उसके इस प्रोजेक्ट की सरहाना तो हर कोई करता है, लेकिन किसी ने भी आज तक उसकी मदद नहीं की. सुनील को कई अन्य प्रदेशों से भी उसको बड़े-बड़े ऑफर मिल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः रेलवे इंजीनियर्स ने कबाड़ से बना दिया राफेल का स्केल डाउन मॉडल

सुनील ने सरकार से मांग कि है अगर भारत सरकार इस कार्य में उसकी सहायता करें, तो वह बिजली उत्पन्न करने वाला बड़ा प्रोजेक्ट तैयार कर सकता है. इस संयंत्र से प्रदेश ही नहीं पूरे देश में सस्ती बिजली उत्पन्न कर देशवासियों को सस्ती बिजली दे सकता है.

सहारनपुर: जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र निवासी सुनील ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है. आठवीं पास सुनील ने पानी से बिजली उत्पन्न करने वाले उपकरण का आविष्कार किया है. इस आविष्कार को देखकर हर कोई सुनील की तारीफ कर रहा है. सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी मदद ने मिलने से सुनील हताश है.

जानकारी देता उपकरण का आविष्कार करने वाला युवक सुनील.

आठवीं पास सुनील जिले के थाना नकुड़ क्षेत्र के गांव खेड़ा अफगान के मजरा याकूबपुर निवासी है. सुनील का पूरा परिवार मजदूरी पर आश्रित है और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह सिर्फ कक्षा 8 तक ही पढ़ पाया है. सुनील के पास न तो कोई इलेक्ट्रॉनिक वर्ग की डिग्री है न ही टेक्निकल का डिप्लोमा, लेकिन सुनील ने काफी प्रयासों के बाद पानी के प्रेशर से बिजली उत्पन्न करने वाले उपकरण बनाया है.

पानी के प्रेशर से चलता है उपकरण
सुनील द्वारा बनाया गया यह यंत्र पानी के टैंक से जैसे ही पानी का प्रेशर चलता है तो वह बनाये गए उपकरण के सहयोग से बिजली उत्पन्न करता है. सुनील ने यह खास उपकरण अपने हाथों से बनाया है. सुनील के घर पर पहुंचे ईटीवी संवाददाता को उसने यह सारी क्रियाविधि करके दिखलाई. इस क्रिया विधि से बिजली संयंत्र और पंखा भी चलता है.

वर्षों की मेहनत लाई रंग
सुनील का कहना है कि उसके कई वर्षों के अथक प्रयास के बाद उसकी मेहनत रंग लाई और उसने अपने सपने को साकार कर दिया. पानी से बिजली उत्पन्न करने वाले एक ऐसे यंत्र का आविष्कार किया, जिससे 4 वोल्ट डीसी का करंट उत्पन्न होता है. सुनील ने बताया कि उसके इस प्रोजेक्ट की सरहाना तो हर कोई करता है, लेकिन किसी ने भी आज तक उसकी मदद नहीं की. सुनील को कई अन्य प्रदेशों से भी उसको बड़े-बड़े ऑफर मिल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः रेलवे इंजीनियर्स ने कबाड़ से बना दिया राफेल का स्केल डाउन मॉडल

सुनील ने सरकार से मांग कि है अगर भारत सरकार इस कार्य में उसकी सहायता करें, तो वह बिजली उत्पन्न करने वाला बड़ा प्रोजेक्ट तैयार कर सकता है. इस संयंत्र से प्रदेश ही नहीं पूरे देश में सस्ती बिजली उत्पन्न कर देशवासियों को सस्ती बिजली दे सकता है.

Intro:सहारनपुर : "कौन कहता है आसमान में सुराग नही होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो" इन लाइनो को सहारनपुर के आठवी पास युवक ने चरितार्थ कर दिखाया है। सुनील ने वाटर पावर प्लांट बनाकर न सिर्फ से कम पानी से बिजली उत्पन्न की है बल्कि बड़े बड़े वेज्ञानिको को मात दे दी है। युवक के इस कारनामे से हर कोई अचंभित है। जिसको भी पता चल रहा है वही इसके उपकरण को देखने पहुंच रहा है। इतना ही नही युवक के पास अन्य प्रदेशों से भी बड़े-बड़े ऑफर मिल रहे हैं। लेकिन सरकार से किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिलने के कारण युवा हताश है। युवक घर में ही बनाएं गए वाटर पावर प्लांट के जरिए बिजली उतपन्न कर रहा है।


Body:कहा जाता है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है और अगर मन में कुछ कर दिखाने की इच्छा हो तो व्यक्ति अपनी मंजिल को प्राप्त कर ही लेता है, ऐसा ही कुछ करिश्मा कर दिखाया है ग्रामीण परिवेश में जन्मे सुनील ने जोकि पानी के जरिए बिजली तैयार करता है और गांव ही नहीं प्रदेश व देश को रोशन करने की चाह भी रखता है,

आपको बता दें की सहारनपुर के थाना नकुड क्षेत्र के गांव खेड़ा अफगान के मजरा याकूबपुर निवासी युवक सुनील ने ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया है जिसे देख हर कोई अचंभित है, हालांकि सुनील का पूरा परिवार मजदूरी पर आश्रित है और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह सिर्फ कक्षा 8 तक ही पढ़ पाया है,सुनील के पास न तो कोई इलेक्ट्रॉनिक डिग्री है न ही टेक्निकल का डिप्लोमा लेकिन फिर भी सुनील ने काफी प्रयासों के बाद पानी के प्रेशर से चलने वाले बिजली उत्पन्न करने वाले यंत्र को बनाया है, सुनील द्वारा बनाए गए इस यंत्र से पानी के टैंक से जैसे ही पानी का प्रेशर चलता है तो वह बनाये गए उपकरण के सहयोग से बिजली उत्पन्न करता है,आपको बता दे कि सुनील ने यह खास उपकरण अपने हाथों से बनाए हैं, इतना ही नहीं सुनील के घर पर पहुंचे ईटीवी संवाददाता को उसने यह सारी क्रियाविधि करके दिखलाई है इतना ही नहीं इसकी इस क्रिया विधि से बिजली संयंत्र व पंखा भी चलता है,


Conclusion:सुनील का कहना है कि उसके कई वर्षों के अथक प्रयास के बाद उसकी मेहनत रंग लाई और उसने अपने सपने को साकार कर दिया,पानी से बिजली उत्पन्न करने वाले एक ऐसे यंत्र का आविष्कार किया जिसे देखकर न सिर्फ लोग दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए,बल्कि देश के वैज्ञानिकों को भी मात दे डाली,
सुनील ने घर पर ही एक ऐसा यंत्र तैयार किया है जिससे 4 वोल्ट डीसी का करंट उत्पन्न होता है सुनील ने बताया कि उसके इस प्रोजेक्ट की सरहाना तो हर कोई करता है लेकिन किसी ने भी आज तक उसकी मदद नहीं की,वही कई अन्य प्रदेशों से भी उसको बड़े-बड़े ऑफर मिल रहे है लेकिन सरकार से अभी तक कोई मदद नही मिली,
सुनील ने सरकार से मांग कि है अगर भारत सरकार इस कार्य में उसकी सहायता करें तो वह बिजली उत्पन्न करने वाला बड़ा प्रोजेक्ट तैयार कर सकता है जिससे प्रदेश ही नहीं पूरे देश में सस्ती बिजली अपने इस संयंत्र द्वारा उत्पन्न कर देशवासियों को सस्ती बिजली दे सकता है,

बाइट : सुनील कुमार

RAMKUMAR PUNDIR
SAHARANPUR
9410821417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.