ETV Bharat / city

वाराणसी : नहर का तटबंध टूटा, पचास एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलमग्न - canal embankment broke down

वाराणसी में शारदा सहायक नहर का तटबंध टूट गया. तटबंध टूटने और पानी भरने से किसानों की कई बीघा फसल नष्ट हो गई. वहीं किसानों ने इस पर रोष जताते हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है.

चिरईगांव शारदा सहायक नहर
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 7:56 AM IST

वाराणसी : चिरईगांव शारदा सहायक नहर का तटबंध खरगीपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप तटबंध दोपहर बाद टूट गया. तटबंध टूटने से नहर किनारे स्थित दो दर्जन से अधिक किसानों की पचास बीघे से अधिक गेहूं की फसल डूब गई. मौके पर पहुंचा सींचपाल मूकदर्शक बना खड़ा रहा और कहा कि उच्च अधिकारियों को नहर टूटने की खबर दे दी है.

वाराणसी : नहर का तटबंध टूटा, पचास एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलमग्न

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीते 15 जनवरी को भी नहर का तटबंध टूट गया था, जिससे गेहूं की कई बीघे फसल क्षतिग्रस्त हो गई थी. तरयां के लालू, राजनाथ बब्बन, मुड़ली के सुखा देबी, परदेशी, केदारनाथ, उमरहां के श्यामजी पटेल आदि किसानों की फसल नहर के पानी से डूब गई. किसानों का कहना था कि जब सिंचाई की जरूरत थी तो नहर में पानी नहीं आता था और जब फसल पक कर तैयार हो गई तो क्षमता से अधिक पानी छोड़ दिया गया.

आज भी वही हुआ जिसकी वजह से ओभरफ्लो कर रही नहर का तटबंध टूट गया और नहर का पानी गेहूं के खेत में फैल गया. किसान काफी मेहनत कर टूटे तटबंध को बांधने का प्रयास किए, लेकिन तटबंध बांधने में सफल नहीं हो सके. वहीं सींचपाल का कहना था कि उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है, लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा था. जिसे लेकर किसानों मे रोष व्यापत है और किसानों ने मुआवजे की मांग की है.

वाराणसी : चिरईगांव शारदा सहायक नहर का तटबंध खरगीपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप तटबंध दोपहर बाद टूट गया. तटबंध टूटने से नहर किनारे स्थित दो दर्जन से अधिक किसानों की पचास बीघे से अधिक गेहूं की फसल डूब गई. मौके पर पहुंचा सींचपाल मूकदर्शक बना खड़ा रहा और कहा कि उच्च अधिकारियों को नहर टूटने की खबर दे दी है.

वाराणसी : नहर का तटबंध टूटा, पचास एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलमग्न

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीते 15 जनवरी को भी नहर का तटबंध टूट गया था, जिससे गेहूं की कई बीघे फसल क्षतिग्रस्त हो गई थी. तरयां के लालू, राजनाथ बब्बन, मुड़ली के सुखा देबी, परदेशी, केदारनाथ, उमरहां के श्यामजी पटेल आदि किसानों की फसल नहर के पानी से डूब गई. किसानों का कहना था कि जब सिंचाई की जरूरत थी तो नहर में पानी नहीं आता था और जब फसल पक कर तैयार हो गई तो क्षमता से अधिक पानी छोड़ दिया गया.

आज भी वही हुआ जिसकी वजह से ओभरफ्लो कर रही नहर का तटबंध टूट गया और नहर का पानी गेहूं के खेत में फैल गया. किसान काफी मेहनत कर टूटे तटबंध को बांधने का प्रयास किए, लेकिन तटबंध बांधने में सफल नहीं हो सके. वहीं सींचपाल का कहना था कि उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है, लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा था. जिसे लेकर किसानों मे रोष व्यापत है और किसानों ने मुआवजे की मांग की है.

Intro:एकरं।।नहर का तटबंध टूटा,पचास एकड़ से अधिक गेहूँ की फसल जलमग्न।।Body:वीओ।।चिरईगाँव शारदा सहायक नहर का तटबंध खरगीपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप तटबंध दोपहर बाद टूट गया।तटबंध टूटने से नहर किनारे स्थित दो दर्जन से अधिक किसानो की पचास बीघे से अधिक गेहूँ की फसल डूब गयी।मौके पर पहुँचा सीजपाल मूकदर्शक बन खड़ा रहा औरकहा कि उच्च अधिकारियों को नहर टूटने की खबर दे दी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीते 15 जनवरी को भी नहर का तटबंध टूट गया था जिससे गेहूँ की कई बीघे फसल क्षतिग्रस्त हो गयी थी।
तरयाँ के लालू ,राजनाथ बब्बन,मुड़ली,के सुखा देबी,परदेशी,केदारनाथ,उमरहाँ के श्यामजी पटेल आदि किसानों की भसल नहर के पानी से डूब गयी।किसानो का कहना था कि जब सिंचाई की जरूरत थी तो नहर मे पानी नही आता और जब फसल पककर तैयार हो जाती है तो क्षमता से अधिक पानी छोड़ दिया जाता है।आज भी वही हुआ।ओबर फ्लो कर रही नहर का तटबंध टूट गया।नहर का पानी गेहूँ के खेत मे फैल गया।किसान काफी मेहनत कर टूटे तटबंध को बाँधने का प्रयास किया लेकिन लेकिन तटबंध बाँधने मे सफल नही हो सके।सींचपाल का कहना था कि उच्णाधिकारियों को सूचना दे दी गयी है।लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नही पहुँचा था।जिसे लेकर किसानों मे रोष ब्याप्त है ।किसानों ने मुआवजे की माँग की है।।।Conclusion:बाईट।। शान्ती देवी महिला किसान
बाईट।। शम्भु
किसान
रिपोर्टर।।नौमेश कुलदीप
9336324792
Last Updated : Apr 25, 2019, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.