सहारनपुर: जिले की पुलिस ने फतवों की नगरी देवबंद में हिंसा की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. पुलिस ने अंडा मार गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कई अंडे, गुलेल और एक कार बरामद की है. पकड़े गए अभियुक्त देवबंद में फ्लाई ओवर के ऊपर खड़े होकर गुलेल से स्थानीय लोगों के घरों और धार्मिक स्थलों पर अंडे-पत्थर फेंक रहे थे. इसके चलते कस्बा वासियों ने थाना देवबंद में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि, गिरफ्तार किये गए अभियुक्त पुल के ऊपर जाकर कस्बा देवबंद के मंदिरों और धर्म विशेष के घरों पर अंडे और पत्थर फेंकते थे. कस्बे में धार्मिक उन्माद फैलने की संभावना बनी हुई थी. पुलिस ने इस मामले के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़े-नफरत की राजनीति से धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है भाजपाः अखिलेश
एसपी देहात ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी. गुरुवार की देर शाम को आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस से खुद को घिरा देखकर आरोपी भागने लगे. इस दौरान एक कॉन्स्टेबल कृष्ण गोपाल ने कार को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने कॉन्स्टेबल को कार में खींच लिया. 200 मीटर के बाद पुलिस ने कॉन्स्टेबल को छुड़वाया और आरोपियों को दबोच लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया कि, उन्होंने 20 अगस्त को देवबंद के तल्हेडी चुंगी पर पुल के ऊपर से अंडे और पत्थर फेंके थे. 21 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा मे भूमिया खेडा मंदिर के पास और 23 अगस्त को मौहल्ला सैनी सराय में मन्दिर के पास, 24 अगस्त को मौहल्ला सैनी सराय में दुकानों मे अंडे और पत्थर फेंके थे. इनका मकसद केवल धार्मिक उन्माद फैलाना था. लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
बता दें कि, पिछले एक माह से कुछ लोग देवबंद कस्बे के घरों और धार्मिक स्थलों पर अंडे और पत्थर फेंक रहे थे. इससे कस्बा वासियों में रोष व्याप्त था. कस्बा वासियों की शिकायत पर पुलिस इस अंडा मार गिरोह की तलाश में जुटी थी. अंडा मार गिरोह कस्बा देवबंद के साथ जिले को हिंसा की आग में झोंकने कोशिश कर रहे थे. गिरोह के चारों सदस्य देवबंद के पुल के पर खड़े होकर धार्मिक स्थलों पर गुलेल से अंडे और पत्थर फेंकते थे. पुलिस ने साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले अहमद, शहबान, सादिक और अफजाल गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 17 अंडे, एक गुलेल और एक कार बरामद की है. अभियुक्त पुल पर जाने के लिए इसी कार को इस्तेमाल करते थे.
यह भी पढ़े-अलीगढ़ में दो पक्षों में बवाल, दही हांडी कार्यक्रम में युवक को धार्मिक स्थल पर ले जाकर पीटने का आरोप