ETV Bharat / city

सहारनपुर: बर्थडे कैंडल फैक्ट्री में धमाका, दो लोगों की इलाज के दौरान मौत - सहारनपुर समाचार हिंदी में

etv bharat
सहारनपुर बर्थडे कैंडल फैक्ट्री में धमाका
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 8:33 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 8:47 AM IST

08:30 September 12

सहारनपुर: बर्थडे कैंडल फैक्ट्री में धमाका, दो लोगों की इलाज के दौरान मौत

सहारनपुर: सहारनपुर के गंगोह के गांव बोडपुर में फैक्ट्री के धमाके में दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस फैक्ट्री में बिना अनुमति बर्थ डे कैंडल बनाई जा रहीं थीं. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि शहजाद अपने भाई जियाउल के साथ घर में बर्थडे कैंडल बनाता था. 11 सितंबर की दोपहर को अचानक से फैक्ट्री में धमाका हुआ. इस हादसे में दो बच्चों सहित 4 लोग बुरी तरह झुलस गए. इसमें से समीर (12) और एजाजुल (25) की इलाज के दौरान रविवार देर रात को मौत हो गई. दोनों का इलाज हायर सेंटर चंडीगढ़ में चल रहा था थे.

मकान मालिक के खिलाफ FIR दर्ज: गांव बोड़पुर में हुए हादसे के मामले में पुलिस ने घेर स्वामी मसकीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि मसकीन के घेर में बने एक कमरे में अवैध रूप से अनार कैंडल तैयार करने का काम किया जा रहा था. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

11 सितंबर को हुआ था विस्फोट: 11 सितंबर को गांव बोडपुर में एक मकान में विस्फोट हो गया था. विस्फोट बर्थ-डे कैंडल बनाते हुआ था. जोरदार धमाके से गांव के समीर (12), मोनिस (13), जबकि पानीपत के गांव पत्थरगढ़ के एजाजुल (25) और सावेज (26) झुलस गए थे. ग्रामीणों ने सीएचसी गंगोह में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने हायर सेंटर चंडीगढ़ रेफर कर दिया था. इलाज के दौरान एक बच्चे समीर और एजाजुल की मौत हो गई है.

कई सालों से चल रही थी फैक्ट्री: ग्रामीणों के अनुसार, कैंडल बनाने की यह फैक्ट्री कई सालों से संचालित थे. ठेके के हिसाब से मजदूरी मिलती थी. सूखा और बिना खतरे का कार्य समझकर बच्चे भी यहां पर काम करने के लिए पहुंच जाते थे. क्योंकि बच्चे पैकिंग करते हैं. बाकी डाई और अन्य कार्य उम्रदराज लोग ही करते थे. लेकिन अचानक से इतना बड़ा विस्फोट हो जाएगा. यह सोचा नहीं था. SSP विपिन ताडा का कहना है, मकान स्वामी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- बांदा में एमबीबीएस छात्र ने मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

08:30 September 12

सहारनपुर: बर्थडे कैंडल फैक्ट्री में धमाका, दो लोगों की इलाज के दौरान मौत

सहारनपुर: सहारनपुर के गंगोह के गांव बोडपुर में फैक्ट्री के धमाके में दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस फैक्ट्री में बिना अनुमति बर्थ डे कैंडल बनाई जा रहीं थीं. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि शहजाद अपने भाई जियाउल के साथ घर में बर्थडे कैंडल बनाता था. 11 सितंबर की दोपहर को अचानक से फैक्ट्री में धमाका हुआ. इस हादसे में दो बच्चों सहित 4 लोग बुरी तरह झुलस गए. इसमें से समीर (12) और एजाजुल (25) की इलाज के दौरान रविवार देर रात को मौत हो गई. दोनों का इलाज हायर सेंटर चंडीगढ़ में चल रहा था थे.

मकान मालिक के खिलाफ FIR दर्ज: गांव बोड़पुर में हुए हादसे के मामले में पुलिस ने घेर स्वामी मसकीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि मसकीन के घेर में बने एक कमरे में अवैध रूप से अनार कैंडल तैयार करने का काम किया जा रहा था. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

11 सितंबर को हुआ था विस्फोट: 11 सितंबर को गांव बोडपुर में एक मकान में विस्फोट हो गया था. विस्फोट बर्थ-डे कैंडल बनाते हुआ था. जोरदार धमाके से गांव के समीर (12), मोनिस (13), जबकि पानीपत के गांव पत्थरगढ़ के एजाजुल (25) और सावेज (26) झुलस गए थे. ग्रामीणों ने सीएचसी गंगोह में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने हायर सेंटर चंडीगढ़ रेफर कर दिया था. इलाज के दौरान एक बच्चे समीर और एजाजुल की मौत हो गई है.

कई सालों से चल रही थी फैक्ट्री: ग्रामीणों के अनुसार, कैंडल बनाने की यह फैक्ट्री कई सालों से संचालित थे. ठेके के हिसाब से मजदूरी मिलती थी. सूखा और बिना खतरे का कार्य समझकर बच्चे भी यहां पर काम करने के लिए पहुंच जाते थे. क्योंकि बच्चे पैकिंग करते हैं. बाकी डाई और अन्य कार्य उम्रदराज लोग ही करते थे. लेकिन अचानक से इतना बड़ा विस्फोट हो जाएगा. यह सोचा नहीं था. SSP विपिन ताडा का कहना है, मकान स्वामी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- बांदा में एमबीबीएस छात्र ने मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Last Updated : Sep 12, 2022, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.