सहारनपुर: जिले के देवबंद नगर में नगर पालिका परिषद बड़े पानी के टैंक का निर्माण करा रहा है. इस निर्माण का मुख्य उद्देश्य नगर की बदहाल पेयजल आपूर्ति में सुधार करना है, जिसका निर्माण कार्य जल्द ही पूरा करा दिया जाएगा. उम्मीद है कि नये साल की शुरुआत के साथ ही नगर वासियों को पानी की सप्लाई शुरु कर दी जाएगी.
जल्द पूरा होगा पानी के टैंक का निर्माण
- जिले के देवबन्द नगर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का हाल बदहाल है.
- नगरवासी कई वर्षों से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हेतु मांग करते आ रहे हैं.
- जल निगम द्वारा टैंक निर्माण हेतु बजट भी आ गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से निर्माण नहीं हो पाया था.
- टैंक का निर्माण न होने के कारण बजट वापस चला गया था.
- नगर पालिका परिषद के चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी के प्रयासों से दोबारा बजट मंगवाया गया है.
- इस बजट से देवीकुंड के मैदान में 9 लाख लीटर की क्षमता वाले टैंक का निर्माण कराया जा रहा है.
- टैंक निर्माण से लहसवाड़ा, शिक्षक नगर, शाहजीलाल आदि क्षेत्र में रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा.
- अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि नववर्ष में नगरवासियों को नए टैंक की सप्लाई मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 19 घायल