ETV Bharat / city

बच्चा चोर के शक में गोली मारकर की मजदूर की हत्या, दो अभियुक्त गिरफ्तार

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur Uttar Pradesh) में बुधवार की देर रात पहरा दे रहे ग्रामीणों ने बच्चा चोर के शक में मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. छपार का रहने वाला शाहरुख (19) अपने पांच साथियों के साथ बुधवार की रात करीब एक बजे थाना देवबंद (Deoband) इलाके के गांव मिरगपुर से काम पर से वापस लौट रहा था.

शाहरुख
शाहरुख
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 7:04 PM IST

सहारनपुर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur Uttar Pradesh) में बुधवार की देर रात पहरा दे रहे ग्रामीणों ने बच्चा चोर के शक ( suspicion of child thief) में मजदूर की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी. घटना के वक्त मृतक मजदूर अपने साथियों के साथ रात करीब एक बजे थाना देवबंद इलाके के गांव मिरगपुर में लिंटर डलवाकर बाइक से अपने मुजफ्फरनगर के गांव छपार लौट रहा था. हालांकि इस दौरान सभी मजदूर चिल्लाकर अपने बारे में बताते रहे, लेकिन तब तक ग्रामीण ने तमंचे से उन पर फायर झोंक दिया. घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो ग्रामीणों को गिरफ्तार कर देसी तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है. परिजनों की तहरीर पर दोनों ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर के थाना छपार का रहने वाला शाहरुख (19) अपने पांच साथियों के साथ बुधवार की रात करीब एक बजे थाना देवबंद (Deoband) इलाके के गांव मिरगपुर से काम पर से वापस लौट रहा था. जैसे ही वह बाइक से गांव परोली पहुंचा तो वहां पहरा दे रहे ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर फायरिंग कर दी. हालांकि इस दौरान मजदूरों ने शोर मचाया और बताने की कोशिश की कि वे मिरगपुर में मजदूरी का काम करके लौट रहे हैं और छपार के रहने वाले हैं, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी और लोगों ने एक के बाद एक कई फायर झोंक दिये. ग्रामीणों की गोली लगने से 19 वर्षीय शाहरुख की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, साथी मजदूरों ने इधर-उधर खेतों में छिपकर जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा और एसपी देहात सूरज राय भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंच गए. अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और बारीकी से छानबीन की. पुलिस ने शाहरुख के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं दो आरोपियों ओमपाल और धर्मवीर को हिरासत में लिया है. मृतक शाहरुख के पिता सलीम की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है.

दो अभियुक्त गिरफ्तार

एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि गांव परोली में पहरा देते हुए धर्मवीर ने ओमपाल के घर से मजदूरों पर फायरिंग की है. जिससे शाहरुख की मौत हो गई. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना की वजह जांच के बाद बताने की बात कही. वहीं एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि ग्रामीणों ने अपराधी समझ कर मजदूरों पर गोली चलाई थी, जिससे मजदूर की मौत हुई है.

मौके पर मौजूद पुलिस
मौके पर मौजूद पुलिस

यह भी पढ़ें : कैसरबाग बस स्टेशन पर यात्रियों को मयस्सर नहीं एसी, बेसमेंट पार्किंग में हो रहा ये खेल

डीआईजी सुधीर कुमार ने बताया कि अफवाहों के चलते एक बेकसूर मजदूर की जान चली गई है. ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर घटना को अंजाम दिया है. डीआईजी ने अपील करते हुए कहा कि ऐसे डरावने एवं माहौल खराब करने वाले मैसेज कॉपी पेस्ट ना करें. ऐसे मैसेज पोस्ट करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : ठेके पर कोचिंग और असुरक्षित महिला खिलाड़ी, यूपी में खेलों का बंटाधार

सहारनपुर : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur Uttar Pradesh) में बुधवार की देर रात पहरा दे रहे ग्रामीणों ने बच्चा चोर के शक ( suspicion of child thief) में मजदूर की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी. घटना के वक्त मृतक मजदूर अपने साथियों के साथ रात करीब एक बजे थाना देवबंद इलाके के गांव मिरगपुर में लिंटर डलवाकर बाइक से अपने मुजफ्फरनगर के गांव छपार लौट रहा था. हालांकि इस दौरान सभी मजदूर चिल्लाकर अपने बारे में बताते रहे, लेकिन तब तक ग्रामीण ने तमंचे से उन पर फायर झोंक दिया. घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो ग्रामीणों को गिरफ्तार कर देसी तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है. परिजनों की तहरीर पर दोनों ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर के थाना छपार का रहने वाला शाहरुख (19) अपने पांच साथियों के साथ बुधवार की रात करीब एक बजे थाना देवबंद (Deoband) इलाके के गांव मिरगपुर से काम पर से वापस लौट रहा था. जैसे ही वह बाइक से गांव परोली पहुंचा तो वहां पहरा दे रहे ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर फायरिंग कर दी. हालांकि इस दौरान मजदूरों ने शोर मचाया और बताने की कोशिश की कि वे मिरगपुर में मजदूरी का काम करके लौट रहे हैं और छपार के रहने वाले हैं, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी और लोगों ने एक के बाद एक कई फायर झोंक दिये. ग्रामीणों की गोली लगने से 19 वर्षीय शाहरुख की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, साथी मजदूरों ने इधर-उधर खेतों में छिपकर जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा और एसपी देहात सूरज राय भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंच गए. अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और बारीकी से छानबीन की. पुलिस ने शाहरुख के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं दो आरोपियों ओमपाल और धर्मवीर को हिरासत में लिया है. मृतक शाहरुख के पिता सलीम की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है.

दो अभियुक्त गिरफ्तार

एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि गांव परोली में पहरा देते हुए धर्मवीर ने ओमपाल के घर से मजदूरों पर फायरिंग की है. जिससे शाहरुख की मौत हो गई. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना की वजह जांच के बाद बताने की बात कही. वहीं एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि ग्रामीणों ने अपराधी समझ कर मजदूरों पर गोली चलाई थी, जिससे मजदूर की मौत हुई है.

मौके पर मौजूद पुलिस
मौके पर मौजूद पुलिस

यह भी पढ़ें : कैसरबाग बस स्टेशन पर यात्रियों को मयस्सर नहीं एसी, बेसमेंट पार्किंग में हो रहा ये खेल

डीआईजी सुधीर कुमार ने बताया कि अफवाहों के चलते एक बेकसूर मजदूर की जान चली गई है. ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर घटना को अंजाम दिया है. डीआईजी ने अपील करते हुए कहा कि ऐसे डरावने एवं माहौल खराब करने वाले मैसेज कॉपी पेस्ट ना करें. ऐसे मैसेज पोस्ट करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : ठेके पर कोचिंग और असुरक्षित महिला खिलाड़ी, यूपी में खेलों का बंटाधार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.