ETV Bharat / city

सहारनपुर में DM के सामने CMO ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, पढ़ें पूरी खबर..

जब कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने का निर्देश देने वाले ही मास्क नहीं लगाएं तो क्या होगा ? ऐसा ही मामला सहारनपुर जिले से आया है, जहां डीएम के साथ निरीक्षण के दौरान सीएमओ बिना मास्क के ही जिला अस्पताल में घूमते रहे.

cmo saharanpur
बिना मास्क के सीएमओ
author img

By

Published : May 29, 2020, 6:36 PM IST

सहारनपुर: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी कर सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके सीएमओ सहारनपुर न सिर्फ सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं बल्कि धारा 188 का भी खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने यह सब डीएम की मौजूदगी में तब किया जब डीएम जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. घंटों तक सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी बिना मास्क के ही डीएम के साथ मरीजों के बीच घूमते रहे.

बता दें कि शुक्रवार को डीएम अखिलेश सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां सीएमएस डॉ. एसके वार्ष्णेय और सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने उनका स्वागत किया. डीएम ने 70 दिन बाद चालू की गई ओपीडी, एक्सरे वार्ड, इमरजेंसी वार्ड समेत जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पतालकर्मियों में हड़कंप मचा रहा. डीएम ने करीब 45 मिनट तक अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए मरीजो से पूछताछ की और मरीजों को मास्क लगाने की सलाह दी.

चौंकाने वाली बात यह है कि उस दौरान सभी लोग मास्क लगाए हुए थे लेकिन सीएमओ बिना मास्क के ही घूमते रहे. आम जनता को मास्क लगाने की सलाह देने वाले सीएमओ बिना मास्क घूमते ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गए.

डीएम ने भी किया नजरअंदाज
डीएम के दौरे के दौरान सीएमओ बीएस सोढ़ी ने इस कदर लापरवाही बरती जैसे कोरोना वायरस का कोई संक्रमण आया ही नहीं, जबकि जिले में 226 मरीज कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. सीएमओ हॉटस्पॉट क्षेत्रों, क्वारंटाइन कक्षों, कोविड अस्पताल में आते जाते रहते हैं. पॉजिटिव मरीजों से मिलना होता है. बावजूद इसके सीएमओ इतनी बड़ी लापरवाही करते नजर आए और डीएम अखिलेश सिंह ने भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया. इस बाबत जब सीएमओ से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

सहारनपुर: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी कर सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके सीएमओ सहारनपुर न सिर्फ सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं बल्कि धारा 188 का भी खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने यह सब डीएम की मौजूदगी में तब किया जब डीएम जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. घंटों तक सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी बिना मास्क के ही डीएम के साथ मरीजों के बीच घूमते रहे.

बता दें कि शुक्रवार को डीएम अखिलेश सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां सीएमएस डॉ. एसके वार्ष्णेय और सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने उनका स्वागत किया. डीएम ने 70 दिन बाद चालू की गई ओपीडी, एक्सरे वार्ड, इमरजेंसी वार्ड समेत जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पतालकर्मियों में हड़कंप मचा रहा. डीएम ने करीब 45 मिनट तक अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए मरीजो से पूछताछ की और मरीजों को मास्क लगाने की सलाह दी.

चौंकाने वाली बात यह है कि उस दौरान सभी लोग मास्क लगाए हुए थे लेकिन सीएमओ बिना मास्क के ही घूमते रहे. आम जनता को मास्क लगाने की सलाह देने वाले सीएमओ बिना मास्क घूमते ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गए.

डीएम ने भी किया नजरअंदाज
डीएम के दौरे के दौरान सीएमओ बीएस सोढ़ी ने इस कदर लापरवाही बरती जैसे कोरोना वायरस का कोई संक्रमण आया ही नहीं, जबकि जिले में 226 मरीज कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. सीएमओ हॉटस्पॉट क्षेत्रों, क्वारंटाइन कक्षों, कोविड अस्पताल में आते जाते रहते हैं. पॉजिटिव मरीजों से मिलना होता है. बावजूद इसके सीएमओ इतनी बड़ी लापरवाही करते नजर आए और डीएम अखिलेश सिंह ने भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया. इस बाबत जब सीएमओ से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.