सहारनपुर: जिले से AC बसों का शुभारंभ कर दिया गया है. सहारनपुर कमिश्नर संजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. इन AC बसों में सिक्योरिटी, पानी, सीसीटीवी, जीपीआरएस आदि की व्यवस्था है. जिले को मिली 25 AC बसें से यात्रियों का सफर सुहाना और आसान हो जाएगा.
सहारनपुर को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में आते ही स्मार्ट बनाया जा रहा है. जिले को अभी तक लगभग 60 प्रतिशत स्मार्ट बनाया जा चुका है और अभी भी स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य जारी है. सहारनपुर से अब अन्य जनपदों और बड़े शहरों के लिए AC जनरथ बसों का संचालन शुरू हो गया है. इसमें जिले को लगभग 25 AC बसें मिली हैं.
कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी
शनिवार को कमिश्नर संजय कुमार सिंह ने दो बसों को आगरा और लखनऊ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन बसों में AC, पानी की व्यवस्था, गार्ड की व्यवस्था और सीसीटीवी से यात्रियों पर निगरानी रखी जाएगी. सहारनपुरवासियों को यहां से दिल्ली, लखनऊ आदि शहरों के लिए AC बस की सुविधा मिल सकेगी.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की बदलेगी तस्वीर, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में किया जाएगा तब्दील
कमिश्नर एसके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वातानुकूलित जनरथ सेवा आगरा और लखनऊ के लिए शुरू की गई है. पहली बार जिले से इस तरह की मॉडर्न और AC बसें चलाई गई हैं. इन बसों का किराया अन्य बसों की अपेक्षा लगभग काफी कम रखा गया है. इन बसों के चालकों की प्रॉपर ट्रेनिंग हुई है, जो एक अच्छी और मजबूत शुरुआत है.