ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में एक ही जगह से तीन कारों की चोरी, CCTV में वारदात कैद

author img

By

Published : Jun 1, 2022, 8:06 PM IST

ग्रेटर नोएडा के बीटा दो थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. यहां आए दिन बदमाश लूट और चोरी जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है, जब चोरों का एक गिरोह एक ही जगह से तीन कार चोरी करके फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
ग्रेटर नोएडा के बीटा दो थाना क्षेत्र

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बीटा दो थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. यहां आए दिन बदमाश लूट और चोरी जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है, जब चोरों के एक गिरोह एक ही जगह से तीन कार चोरी करके फरार हो गए. लेकिन जब चोरों को पता चला कि चोरी की एक कार पुलिस की है तो घटनास्थल से कुछ दूर उस कार को छोड़कर फरार हो गए. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है.

बताया जा रहा है कि तीसरी कार, जोकि चोर घटनास्थल से कुछ दूर छोड़कर चले गए वह एक सब इंस्पेक्टर की है. कार में पुलिस के कुछ सामान पड़े थे. ऐसे में चोरों को जब मालूम हुआ तो कार को छोड़कर चले गए. वहीं दो कार चोर अपने साथ ले गए. जब मामले का खुलासा हुआ तो पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ग्रेटर नोएडा में एक ही जगह से तीन कारों की चोरी

ये भी पढ़ें:ballia double murder: अलग-अलग स्थानों से बाप और बेटे का शव बरामद, हत्या की आशंका

पुलिस ने सोसायटी के गार्डों से पूछताछ की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रेटर नोएडा के एसीपी वन महेंद्र सिंह देव ने इस मामले के संबंध में बताया कि थाना बीटा 2 क्षेत्र के अंतर्गत 2 गाड़ी के चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई. सुरक्षा गार्डों की भूमिका संदिग्ध लग रही है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बीटा दो थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. यहां आए दिन बदमाश लूट और चोरी जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है, जब चोरों के एक गिरोह एक ही जगह से तीन कार चोरी करके फरार हो गए. लेकिन जब चोरों को पता चला कि चोरी की एक कार पुलिस की है तो घटनास्थल से कुछ दूर उस कार को छोड़कर फरार हो गए. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है.

बताया जा रहा है कि तीसरी कार, जोकि चोर घटनास्थल से कुछ दूर छोड़कर चले गए वह एक सब इंस्पेक्टर की है. कार में पुलिस के कुछ सामान पड़े थे. ऐसे में चोरों को जब मालूम हुआ तो कार को छोड़कर चले गए. वहीं दो कार चोर अपने साथ ले गए. जब मामले का खुलासा हुआ तो पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ग्रेटर नोएडा में एक ही जगह से तीन कारों की चोरी

ये भी पढ़ें:ballia double murder: अलग-अलग स्थानों से बाप और बेटे का शव बरामद, हत्या की आशंका

पुलिस ने सोसायटी के गार्डों से पूछताछ की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रेटर नोएडा के एसीपी वन महेंद्र सिंह देव ने इस मामले के संबंध में बताया कि थाना बीटा 2 क्षेत्र के अंतर्गत 2 गाड़ी के चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई. सुरक्षा गार्डों की भूमिका संदिग्ध लग रही है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.