ETV Bharat / city

कब हो गया प्यार पता ही नहीं चला, समलैंगिक बहनों ने मंदिर में की शादी - homosexual marriage in noida

बुआ और मामा की लड़की को एक दूसरे से कब प्यार हो गया और कब एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा लीं, यह परिजनों को पता ही नहीं चला. गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखे जाने के बाद पुलिस ने इन्हें दिल्ली की एक सोसायटी से हिरासत में लेकर परिजनों को सौंपा.

etv bharat
समलैंगिक बहनों ने मंदिर में की शादी
author img

By

Published : May 17, 2022, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव में ममेरी-फुफेरी बहनों ने आपस में ही शादी रचा ली. इस मामले का तब खुलासा हुआ, जब घर से गायब युवती को ढूंढ़ते हुए दिल्ली और नोएडा पुलिस एक जगह इनको बरामद करने पहुंची, तो पता चला कि ये दोनों शादीशुदा जिंदगी जी रही थीं. परिजनों को पता चलने पर परिवार वालों ने लाख समझाया, लेकिन इन्होंने किसी की बात न मानी. इसके बाद पुलिस ने इन्हें एक रिश्तेदार के साथ भेज दिया.

समलैंगिक बहनों ने मंदिर में की शादी

बुआ और मामा की लड़की को एक दूसरे से कब प्यार हो गया और कब एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा लीं, यह परिजनों को पता ही नहीं चला. गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखे जाने के बाद पुलिस ने इन्हें दिल्ली की एक सोसायटी से हिरासत में लेकर परिजनों को सौंपा. कोतवाली दनकौर के प्रभारी राधा रमण सिंह ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव के परिजनों ने थाने पर आकर 20 अप्रैल को अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और जांच में सामने आया कि इस युवती की बुआ जो कि दिल्ली के अंबडेकर नगर क्षेत्र में रहती हैं. उनकी लड़की भी इसी दिन गायब हुई और दिल्ली पुलिस इस युवती की भी तलाश कर रही थी. तभी दिल्ली और दनकौर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने तलाश शुरू की तो दिल्ली में ही एक सोसायटी से इन दोनों को हिरासत में लेकर परिजनों को सौंपा दिया गया. पुलिस पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि इन्होंने दिल्ली के एक मंदिर में शादी कर ली, जिसके बाद ये दोनों खुश हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी का ऐसा मेडिकल कॉलेज जहां इलाज तो दूर जांच तक नहीं हो पा रही

दूसरी ओर परिवार के लोगों ने इन दोनों को लाख समझाया, खूब मिन्नतें की और गिड़गिड़ाए कि वह समाज के सामने क्या मुंह दिखाएंगे, लेकिन युवतियों पर इसका जरा भी असर न हुआ और वे एक साथ रहने पर अड़ी रहीं. उनकी जिद के आगे परिजन भी बेबस नजर आए. कोतवाली दनकौर के प्रभारी राधा रमण सिंह का कहना है कि दोनों युवतियों ने समलैंगिक संबंधों के चलते शादी कर ली. दोनों बालिग हैं. अपनी मर्जी से एक-दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं. उन्हें एक परिचित रिश्तेदार के साथ सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के एक गांव में ममेरी-फुफेरी बहनों ने आपस में ही शादी रचा ली. इस मामले का तब खुलासा हुआ, जब घर से गायब युवती को ढूंढ़ते हुए दिल्ली और नोएडा पुलिस एक जगह इनको बरामद करने पहुंची, तो पता चला कि ये दोनों शादीशुदा जिंदगी जी रही थीं. परिजनों को पता चलने पर परिवार वालों ने लाख समझाया, लेकिन इन्होंने किसी की बात न मानी. इसके बाद पुलिस ने इन्हें एक रिश्तेदार के साथ भेज दिया.

समलैंगिक बहनों ने मंदिर में की शादी

बुआ और मामा की लड़की को एक दूसरे से कब प्यार हो गया और कब एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा लीं, यह परिजनों को पता ही नहीं चला. गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखे जाने के बाद पुलिस ने इन्हें दिल्ली की एक सोसायटी से हिरासत में लेकर परिजनों को सौंपा. कोतवाली दनकौर के प्रभारी राधा रमण सिंह ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव के परिजनों ने थाने पर आकर 20 अप्रैल को अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और जांच में सामने आया कि इस युवती की बुआ जो कि दिल्ली के अंबडेकर नगर क्षेत्र में रहती हैं. उनकी लड़की भी इसी दिन गायब हुई और दिल्ली पुलिस इस युवती की भी तलाश कर रही थी. तभी दिल्ली और दनकौर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने तलाश शुरू की तो दिल्ली में ही एक सोसायटी से इन दोनों को हिरासत में लेकर परिजनों को सौंपा दिया गया. पुलिस पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि इन्होंने दिल्ली के एक मंदिर में शादी कर ली, जिसके बाद ये दोनों खुश हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी का ऐसा मेडिकल कॉलेज जहां इलाज तो दूर जांच तक नहीं हो पा रही

दूसरी ओर परिवार के लोगों ने इन दोनों को लाख समझाया, खूब मिन्नतें की और गिड़गिड़ाए कि वह समाज के सामने क्या मुंह दिखाएंगे, लेकिन युवतियों पर इसका जरा भी असर न हुआ और वे एक साथ रहने पर अड़ी रहीं. उनकी जिद के आगे परिजन भी बेबस नजर आए. कोतवाली दनकौर के प्रभारी राधा रमण सिंह का कहना है कि दोनों युवतियों ने समलैंगिक संबंधों के चलते शादी कर ली. दोनों बालिग हैं. अपनी मर्जी से एक-दूसरे के साथ ही रहना चाहती हैं. उन्हें एक परिचित रिश्तेदार के साथ सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.