ETV Bharat / city

नोएडा : खेलते-खेलते नाले में गिर गया 5 साल का मासूम, मौत - यूपी न्यूज

5 साल का मासूम देवा अपने परिवार के साथ ममूरा गांव में ही एक झुग्गी में रहता था. माता-पिता के घर में न होने के चलते मृतक मासूम और उसके अन्य भाई बहन नाले के पास खेल रहे थे कि तभी अचानक 5 साल का देवा नाले में गिर गया.

खेलते खेलते नाले में गिरा देवा.
author img

By

Published : May 22, 2019, 2:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-67 के ममूरा गांव में खुले नाले में डूबने से एक पांच साल के मासूम की मौत हो गई. थाना फेज-3 पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खेलते खेलते नाले में गिरा देवा.

खेलते-खेलते नाले में गिरा देवा
5 साल का मासूम देवा अपने परिवार के साथ ममूरा गांव में ही एक झुग्गी में रहता था. माता-पिता के घर में न होने के चलते मृतक मासूम और उसके अन्य भाई-बहन नाले के पास खेल रहे थे कि तभी अचानक 5 साल का देवा नाले में गिर गया.

पुलिस ने नाले से बच्चे को निकाला
देवा के नाले में गिरते ही बाकी बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, लेकिन लोगों के इकट्ठा होने से पहले ही देवा पूरी तरह से नाले में डूब चुका था. मौके पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम जेसीबी और अन्य यंत्रों के साथ पहुंची. बच्चे की तलाश करने पर उसे ढूंढ तो लिया गया, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी.

  • पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
  • नोएडा में एक महीने के अंदर बच्चे की नाले में गिरने से मौत की दूसरी घटना है, पिछले महीने नोएडा के सलारपुर में नाले में गिर कर छह साल के बच्चे की मौत हो गई थी.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-67 के ममूरा गांव में खुले नाले में डूबने से एक पांच साल के मासूम की मौत हो गई. थाना फेज-3 पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खेलते खेलते नाले में गिरा देवा.

खेलते-खेलते नाले में गिरा देवा
5 साल का मासूम देवा अपने परिवार के साथ ममूरा गांव में ही एक झुग्गी में रहता था. माता-पिता के घर में न होने के चलते मृतक मासूम और उसके अन्य भाई-बहन नाले के पास खेल रहे थे कि तभी अचानक 5 साल का देवा नाले में गिर गया.

पुलिस ने नाले से बच्चे को निकाला
देवा के नाले में गिरते ही बाकी बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, लेकिन लोगों के इकट्ठा होने से पहले ही देवा पूरी तरह से नाले में डूब चुका था. मौके पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम जेसीबी और अन्य यंत्रों के साथ पहुंची. बच्चे की तलाश करने पर उसे ढूंढ तो लिया गया, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी.

  • पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
  • नोएडा में एक महीने के अंदर बच्चे की नाले में गिरने से मौत की दूसरी घटना है, पिछले महीने नोएडा के सलारपुर में नाले में गिर कर छह साल के बच्चे की मौत हो गई थी.

खुले नाले में गिरकर 5 साल के मासूम बच्चे की मौत 

 

Noida – नोएडा के सैक्टर 67 स्थित मामूरा गाँव में खुले नाले में गिरने कर डूबने से एक पाँच साल के मासूम की मौत हो गयी। थाना फेज 3 पुलिस ने शव को बरामद कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  बच्चे की नाले में गिरने हुई मौत की दूसरी घटना है, पिछले माह 15 को नोएडा के सलारपुर में नाले में गिर कर छह साल के सौरब की मौत हो गई थी।   

 

नोएडा में आज फिर खुला नाला 5 साल के देवा को लील गया। 5 साल के देवा अपने परिवार के साथ मामूरा गाँव में एसबीआई बैंक पास बनी झुग्गी में रहता था।पिता हरीशचंद्र निवासी काम पर गए हुए थे उनके चार बच्चे अंशु, रेणु, देवा व बिट्टा है। आज सुबह देवा सड़क किनारे खेलता खेलता नाले में गिर गया। तो बच्चो ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब तक आस-पास लोग इक्कठा होते देवा नाले में डूब गया। लोगो ने इसकी तत्काल सूचना दी, थाना प्रभारी मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुँच गए और जेसीबी व अन्य यंत्रों की मदद लेकर नाले को साफ कर बच्चे की तलाश शुरू की पुलिस को सफलता तो मिली परन्तु जब तक बहुत देर हो चुकी थी, लगभग 1 किमी आगे जाकर बच्चे की बॉडी मिली, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और अधिकारियों का कहना है कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।






ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.