ETV Bharat / city

Srikant Tyagi Case : त्यागी समाज का भाजपा के प्रति कड़ा विरोध, पूर्व विधायक को गांव से भगाया - नेता श्रीकांत त्यागी

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से अभद्रता के मामले में नेता श्रीकांत त्यागी (Srikant Tyagi Case) को पुलिस ने जेल भेज दिया है. शनिवार को पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद ऊंटवाल जब खाईखेड़ी गांव पहुंचे तो वहां उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.

त्यागी समाज का भाजपा के प्रति कड़ा विरोध
त्यागी समाज का भाजपा के प्रति कड़ा विरोध
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 9:23 PM IST

मुजफ्फरनगर : जिले में नोएडा के श्रीकांत त्यागी मामले (Srikant Tyagi Case) को लेकर त्यागी समाज का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को जनपद के एक और गांव में भाजपा के विरोध में पोस्टर लगाये गये. सुबह अपने क्षेत्र में गए पूर्व विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने उन्हें गांव से वापस भगा दिया.

उत्तर प्रदेश के नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से अभद्रता के मामले में नेता श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. त्यागी समाज का आरोप है कि श्रीकांत को उसकी अभद्रता की सजा मिलनी चाहिए, लेकिन एक गाली गलौज के मामले को लेकर इतना ज्यादा तूल दे दिया गया. उसे गैंगस्टर में निरुद्ध कर दिया गया. उसकी पत्नी और बच्चों के साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है. त्यागी समाज का आरोप है कि यह सब एक साजिश के तहत किया गया है. यह साजिश नोएडा के सांसद महेश शर्मा द्वारा की गई है. त्यागी समाज ने कहा कि नोएडा के सांसद महेश शर्मा ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को भी सार्वजनिक रूप से गाली दी है. महिला को गाली देने के आरोप में श्रीकांत त्यागी को जेल भेजा गया है तो पुलिस कमिश्नर को गाली देने के आरोप में सांसद महेश शर्मा को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

शुक्रवार को त्यागी समाज ने मंसूरपुर थाने में धरना दिया था और सांसद की गिरफ्तारी की मांग की थी. त्यागी समाज समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता से भी खफा है जिन्होंने टीबी चैनल पर त्यागी समाज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. त्यागी समाज के एक और गांव खाईखेड़ी में भी शुक्रवार को भाजपा के विरोध में पोस्टर लगा दिए गए हैं. भाजपा के बहिष्कार की घोषणा कर दी है. शनिवार को पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद ऊंटवाल जब खाईखेड़ी गांव पहुंचे तो वहां उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें : प्रसपा ने नियुक्त किए जिलाध्यक्ष, लखनऊ की कमान रंजीत यादव को सौंपी

उन्होंने कहा कि हम आपका तो सम्मान करते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के विरोध में हैं, इसलिए आप वापस चले जाएं. युवाओं के विरोध के बाद पूर्व विधायक को गांव से वापस लौटना पड़ा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर : जिले में नोएडा के श्रीकांत त्यागी मामले (Srikant Tyagi Case) को लेकर त्यागी समाज का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को जनपद के एक और गांव में भाजपा के विरोध में पोस्टर लगाये गये. सुबह अपने क्षेत्र में गए पूर्व विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने उन्हें गांव से वापस भगा दिया.

उत्तर प्रदेश के नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से अभद्रता के मामले में नेता श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. त्यागी समाज का आरोप है कि श्रीकांत को उसकी अभद्रता की सजा मिलनी चाहिए, लेकिन एक गाली गलौज के मामले को लेकर इतना ज्यादा तूल दे दिया गया. उसे गैंगस्टर में निरुद्ध कर दिया गया. उसकी पत्नी और बच्चों के साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है. त्यागी समाज का आरोप है कि यह सब एक साजिश के तहत किया गया है. यह साजिश नोएडा के सांसद महेश शर्मा द्वारा की गई है. त्यागी समाज ने कहा कि नोएडा के सांसद महेश शर्मा ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को भी सार्वजनिक रूप से गाली दी है. महिला को गाली देने के आरोप में श्रीकांत त्यागी को जेल भेजा गया है तो पुलिस कमिश्नर को गाली देने के आरोप में सांसद महेश शर्मा को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

शुक्रवार को त्यागी समाज ने मंसूरपुर थाने में धरना दिया था और सांसद की गिरफ्तारी की मांग की थी. त्यागी समाज समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता से भी खफा है जिन्होंने टीबी चैनल पर त्यागी समाज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. त्यागी समाज के एक और गांव खाईखेड़ी में भी शुक्रवार को भाजपा के विरोध में पोस्टर लगा दिए गए हैं. भाजपा के बहिष्कार की घोषणा कर दी है. शनिवार को पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद ऊंटवाल जब खाईखेड़ी गांव पहुंचे तो वहां उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें : प्रसपा ने नियुक्त किए जिलाध्यक्ष, लखनऊ की कमान रंजीत यादव को सौंपी

उन्होंने कहा कि हम आपका तो सम्मान करते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के विरोध में हैं, इसलिए आप वापस चले जाएं. युवाओं के विरोध के बाद पूर्व विधायक को गांव से वापस लौटना पड़ा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.