ETV Bharat / city

मुजफ्फरनगर: दलित हत्याकांड में तीन भाइयों को उम्रकैद, फौजी की हत्या के आरोपी बरी

मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र में एक दलित की हत्या के मामले में अदालत ने फैसला सुनाया है. हत्या आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. वहीं, फौजी की हत्या के मामले में 9 लोगों को बरी कर दिया गया है.

etv bharat
निरगजनी दलित हत्याकांड
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:35 AM IST

मुजफ्फरनगर: थाना भोपा क्षेत्र में दलित हत्याकांड मामले में आज जिला अदालत ने फैसला सुनाया है. 26 अप्रैल 2011 को पुरानी रंजिश को लेकर दलित करमचंद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 13 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

थाना भोपा क्षेत्र के गांव निरगजनी में 26 अप्रैल 2011 को एक दलित की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप मृतक के तीन भाई अमरेश, धनपाल और रमेश उर्फ प्रधान पर था. इन तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. शास्त्र अधिनियम में भी अमरेश को 5 साल की सजा और रमेश को 3 साल की सजा के साथ दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

इस मामले की सुनवाई विशेष अदालत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के जज जमशेद ने की. अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक यशपाल सिंह और एडीजीसी सहदेव सिंह ने पैरवी की थी. अभियोजन के अनुसार साल 2011 में थाना भोपा के ग्राम निरगजनी में जमीन को लेकर विवाद हुआ था. उसके चलते दलित और जाटों के बीच खूनी संघर्ष में करमचंद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद आरोपियों ने शव को साइकिल पर रखकर पूरे गांव में घुमाया था और बाद में शव को ट्रैक्टर पर रखकर गंग नहर में फेंक दिया था. इस घटना से गांव में कई दिनों तक तनाव का महौल रहा था.

दूसरे मामले में जिला सेशन अदालत ने फौजी की हत्या और रिवॉल्वर लूट के मामले में 9 आरोपियों को बरी कर दिया है. अभियोजन पक्ष इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध सबूत नहीं जुटा पाया. इसके चलते न्यायाधीश शक्ति सिंह ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया. जनपद के थाना मीरापुर क्षेत्र में साल 2014 में ग्राम नगला खेपड निवासी शोभाराम ने मुकदमा दर्ज कराया था. शोभाराम ने तहरीर में पुलिस को बताया कि उसके पुत्र ओमबी की हत्या कर रिवॉल्वर लूट ली गई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर भी बरामद की थी.

यह भी पढ़ें: एक झटके में सस्ते होंगे खाने वाले तेल, सरकार का बड़ा फैसला

फौजी की हत्या मामले की सुनवाई अपर जिला जज शक्ति सिंह के समक्ष हुई. आरोपी पक्ष के अधिवक्ता वकार अहमद ने न्यायालय को बताया कि इस घटना को लेकर विरोधाभास है. इस मामले की एफआईआर दर्ज कराने में भी काफी झोल बताए गए. वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद की पैरवी के चलते शासकीय अधिवक्ता और अभियोजन पक्ष के प्रयास विफल हुए. इसी के साथ अदालत ने 9 लोगों को हत्या के मामले में बरी कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर: थाना भोपा क्षेत्र में दलित हत्याकांड मामले में आज जिला अदालत ने फैसला सुनाया है. 26 अप्रैल 2011 को पुरानी रंजिश को लेकर दलित करमचंद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 13 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

थाना भोपा क्षेत्र के गांव निरगजनी में 26 अप्रैल 2011 को एक दलित की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप मृतक के तीन भाई अमरेश, धनपाल और रमेश उर्फ प्रधान पर था. इन तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. शास्त्र अधिनियम में भी अमरेश को 5 साल की सजा और रमेश को 3 साल की सजा के साथ दो-दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

इस मामले की सुनवाई विशेष अदालत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के जज जमशेद ने की. अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक यशपाल सिंह और एडीजीसी सहदेव सिंह ने पैरवी की थी. अभियोजन के अनुसार साल 2011 में थाना भोपा के ग्राम निरगजनी में जमीन को लेकर विवाद हुआ था. उसके चलते दलित और जाटों के बीच खूनी संघर्ष में करमचंद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद आरोपियों ने शव को साइकिल पर रखकर पूरे गांव में घुमाया था और बाद में शव को ट्रैक्टर पर रखकर गंग नहर में फेंक दिया था. इस घटना से गांव में कई दिनों तक तनाव का महौल रहा था.

दूसरे मामले में जिला सेशन अदालत ने फौजी की हत्या और रिवॉल्वर लूट के मामले में 9 आरोपियों को बरी कर दिया है. अभियोजन पक्ष इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध सबूत नहीं जुटा पाया. इसके चलते न्यायाधीश शक्ति सिंह ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया. जनपद के थाना मीरापुर क्षेत्र में साल 2014 में ग्राम नगला खेपड निवासी शोभाराम ने मुकदमा दर्ज कराया था. शोभाराम ने तहरीर में पुलिस को बताया कि उसके पुत्र ओमबी की हत्या कर रिवॉल्वर लूट ली गई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर भी बरामद की थी.

यह भी पढ़ें: एक झटके में सस्ते होंगे खाने वाले तेल, सरकार का बड़ा फैसला

फौजी की हत्या मामले की सुनवाई अपर जिला जज शक्ति सिंह के समक्ष हुई. आरोपी पक्ष के अधिवक्ता वकार अहमद ने न्यायालय को बताया कि इस घटना को लेकर विरोधाभास है. इस मामले की एफआईआर दर्ज कराने में भी काफी झोल बताए गए. वरिष्ठ अधिवक्ता वकार अहमद की पैरवी के चलते शासकीय अधिवक्ता और अभियोजन पक्ष के प्रयास विफल हुए. इसी के साथ अदालत ने 9 लोगों को हत्या के मामले में बरी कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.