ETV Bharat / city

चंडीगढ़ से आए परिवार के साथ हुई लाखों की लूट - थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र में बदमाशों ने लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

घटनास्थल पर मौजूद पीड़ित व आसपास के लोग.
घटनास्थल पर मौजूद पीड़ित व आसपास के लोग.
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 12:50 PM IST

मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी क्षेत्र में रविवार रात थाना क्षेत्र में ही चोरों ने ई-रिक्शा में बैठी महिला से लाखों की लूट को अंजाम दे दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, चंडीगढ निवासी अनिल कुमार रस्तौगी मुजफ्फरनगर स्थित नई मंडी में राजेन्द्र कुमार गर्ग के घर परिवार सहित जा रहे थे. परिवार ई-रिक्शा में बैठकर नई मंडी में जैन हलवाई की दुकान पर पहुंचा. मिठाई खरीदने के लिए अनिल रस्तौगी ई-रिक्शा से नीचे उतरे, जबकि बच्चे व उनकी पत्नी ई-रिक्शा में ही बैठे रहे. तभी स्कूटी सवार दो बदमाश वहां पहुंचे. बदमाशों ने तमंचों के बल पर ई-रिक्शा में बैठी अनिल रस्तौगी की पत्नी के हाथ से पर्स झपट लिए. जबतक उनकी पत्नी ने शोर मचाया, तब तक बदमाश भोपा पुल की तरफ भाग गए.

लूट का पता चलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और लूट का शिकार परिवार से पूछताछ कर बदमाशों का हुलिया पता किया. पीड़ित अनिल कुमार रस्तौगी ने पुलिस तहरीर में बताया कि बैग में एक लाख रुपये की नगदी व जेवरात, मकान के कागजात, इंडियन ओवरसीज बैंक की चेक बुक व जरूरी कागजात भी रखे थे. पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मुजफ्फरनगर: थाना नई मंडी क्षेत्र में रविवार रात थाना क्षेत्र में ही चोरों ने ई-रिक्शा में बैठी महिला से लाखों की लूट को अंजाम दे दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, चंडीगढ निवासी अनिल कुमार रस्तौगी मुजफ्फरनगर स्थित नई मंडी में राजेन्द्र कुमार गर्ग के घर परिवार सहित जा रहे थे. परिवार ई-रिक्शा में बैठकर नई मंडी में जैन हलवाई की दुकान पर पहुंचा. मिठाई खरीदने के लिए अनिल रस्तौगी ई-रिक्शा से नीचे उतरे, जबकि बच्चे व उनकी पत्नी ई-रिक्शा में ही बैठे रहे. तभी स्कूटी सवार दो बदमाश वहां पहुंचे. बदमाशों ने तमंचों के बल पर ई-रिक्शा में बैठी अनिल रस्तौगी की पत्नी के हाथ से पर्स झपट लिए. जबतक उनकी पत्नी ने शोर मचाया, तब तक बदमाश भोपा पुल की तरफ भाग गए.

लूट का पता चलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और लूट का शिकार परिवार से पूछताछ कर बदमाशों का हुलिया पता किया. पीड़ित अनिल कुमार रस्तौगी ने पुलिस तहरीर में बताया कि बैग में एक लाख रुपये की नगदी व जेवरात, मकान के कागजात, इंडियन ओवरसीज बैंक की चेक बुक व जरूरी कागजात भी रखे थे. पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.