मुजफ्फरनगर: सहारनपुर कमिश्नर डॉक्टर लोकेश एम और डीआईजी सहारनपुर रेंज सुधीर कुमार ने रविवार को मुजफ्फरनगर का दौरा किया. यहां शिव चौक पर उन्होंने बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. डीआईजी ने बताया कि जिले में हेलीकॉप्टर से शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा होनी थी. लेकिन, मौसम खराब के चलते कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.
मंदिर के महंत ने कमिश्नर डॉक्टर लोकेश एम और डीआईजी को विभूति लगाकर आशीर्वाद प्रदान किया. डीआईजी सहारनपुर रेंज सुधीर कुमार ने बताया कि जनपद की हृदय स्थली शिव चौक पर रविवार को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जानी थी. लेकिन, गुरुग्राम में मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर नहीं आ सका. इसकी वजह से पुष्प वर्षा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर से सहारनपुर मंडल के पूरे कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया जाएगा और सहारनपुर मंडल में हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की जाएगी.
डीआईजी सुधीर कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा सकुशल चल रही है और आगामी दो दिनों में डाक कांवड़ शुरू हो जाएगी. उन्होंने शिवभक्त कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा कि अपने आप को सुरक्षित कर अपनी यात्रा को पूरी करें और हेलमेट लगाकर यात्रा करें. वहीं, सहारनपुर कमिश्नर डॉक्टर लोकेश एम ने बताया कि हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जानी है. उसी क्रम में रविवार को रूट का निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि सभी जगह व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं और लगातार पुलिस की पेट्रोलिंग की जा रही है. जिले में अब हर जगह चिकित्सा शिविर भी लगे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप