मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष जगबीर सिंह हत्याकांड में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत कोर्ट में पेश हुए. गवाहों के अदालत नहीं पहुंचने के कारण शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो पायी. इस मामले की सुनवाई अब 12 मई को होगी.
किसान नेता जगबीर सिंह की 6 सितंबर, 2003 को भौराकलां थाना क्षेत्र के अलावलपुर माजरा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने माजरा के राजीव उर्फ बिट्टू, प्रवीण और सिसौली निवासी चौधरी नरेश टिकैत को नामजद कराया था.
राजीव और प्रवीण की मौत हो चुकी है. केस की सुनवाई एडीजे-11 शाकिर अली की कोर्ट में चल रही है. डीजीसी राजीव शर्मा और एडीजीसी नीरज कांत मलिक ने बताया कि नरेश टिकैत कोर्ट में पेश हुए. प्रकरण में सीबीसीआईडी और अन्य पुलिसकर्मियों की गवाही होनी है, लेकिन शुक्रवार को पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचे.
ये भी पढ़ें- सपा नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ीं, गैर जमानती वारंट जारी
गवाहों के अदालत नहीं पहुंचने के कारण शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी. इस मामले में अब 12 मई को सुनवाई होगी. अदालत में पेशी के बाद चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. हम निर्दोष हैं, इसलिए हमें न्याय जरूर मिलेगा. हम लोग हर तारीख पर आ जाते हैं. हमें पूरा भरोसा है कि हम निर्दोष साबित होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप