मुरादाबाद: भ्रूण हत्या व लिंग की जांच करना दोनों ही अपराध है लेकिन लोग बेटे की चाहत में कुछ भी करने को तैयार हैं. वहीं झोलाछाप डॉक्टर ऐसे लोगों से रुपये लेकर भ्रूण हत्या और लिंग की जांच करने से बाज नही आ रहे हैं. मुरादाबाद में इसका खुलासा करने वाला एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक झोलाछाप डॉक्टर भ्रूण लिंग की जांच करने और बेटा होने गारंटी दे रही है. इस काम के लिए वो 15 हजार रुपये मांग रही है.
झोलाछाप डॉकटर बिजनौर जनपद के नूरपुर में जाकर भ्रूण लिंग की जांच कराने की बात कहती वीडियो में नजर आ रही है. इस वीडियो पर सीएमओ एमसी गर्ग का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बेटे की चाहत में मां बाप भी गर्भ में पल रही बच्ची का गर्भपात करवा देते हैं. इस वीडियो में झोलाछाप महिला डॉक्टर भ्रूण लिंग जांच की बात कह रही है. साथ ही 15 हजार रुपये में बेटा होने की गारंटी भी दे रही है.
मरीज- गीता डॉक्टर से मिलना है.
झोलाछाप डॉक्टर- मैं ही डॉक्टर गीता हूं.
मरीज- कुछ अलग में बात करनी है.
झोलाछाप डॉक्टर- केबिन में आ आओ.
मरीज- हम बहुत परेशान है, मेरी दो बेटी हैं. सुसराल वाले बेटा होने का दबाब बना रहे हैं. हम बहुत दूर से आये हैं. किसी ने बताया था कि आपके पास जाएं तो ये हो जाएगा.
झोलाछाप डॉक्टर- अभी गर्भवती हो.
मरीज- नहीं, हम ज्यादा अमीर नही हैं क्या खर्चा आएगा.
झोलाछाप डॉक्टर- देखो पहले में दवाई दूंगी. वह करीब दो से ढाई हजार रुपये की होगी. कुल खर्च 15 हजार का आएगा.
मरीज- क्या करना होगा?
झोलाछाप डॉक्टर- गर्भ चढ़ने के दो तीन दिन बाद मेरे पास आना में दवाई दूंगी. उसके बाद साढ़े तीन महीने बाद चेकअप होगा. उसमें पक्का बेटा ही आएगा. यह चेकअप नूरपुर में करवाया जाएगा. अपनी कार से साथ लेकर चलूंगी. उसके बाद पूरा इलाज मेरे यहां ही करवाना पड़ेगा.
मरीज- बिल्कुल, फिर तो पूरा इलाज आपके यहां ही होगा. डिलीवरी आपके अस्पताल में होती है क्या.
झोलाछाप डॉक्टर- इसी अस्पताल में बच्चों की डिलीवरी होती है.
इस झोलाछाप डॉक्टर का नाम गीता बताया जा रहा है. ये वीडियो मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर गांव का है. इस्लाम नगर में नूरी नाम का अस्पताल है. इसमें गीता सैनी नाम की झोलाछाप महिला डॉक्टर जच्चा बच्चा केंद्र चलाती है. किसी डॉक्टर के नाम के कागज लगाकर यह अपना अस्पताल चला रही है. खुद ही डिलीवरी और गर्भपात करती है. वीडियो में वो खुद कह रही है कि गर्भवती महिलाओं को बिजनौर जनपद के नूरपुर और गाजियाबाद जनपद में ले जाकर भ्रूण लिंग की जांच करवाती है. वो भ्रूण लिंग की जांच करवाने के लिए कार की सुविधा भी देती है.
ये भी पढ़ें- हाथरस गैंगरेप कांडः पुलिस की गाड़ी के आगे लेटी आरोपी की मां, सिर पटक-पटक कर लगाया आरोप
सीएमओ एमसी गर्ग ने कहा कि वीडियो की जांच करवाई जा रही है. इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के जो सेंटर चल रहे हैं, उनको भी चिन्हित किया जाएगा. करीब 60 फर्जी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाी कर चुका है.