मुरादाबाद: लखनऊ में गुरुवार दोपहर हुई आगजनी और हिंसा के बाद प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस अलर्ट पर है. प्रदेश के अति संवेदनशील जनपदों में शामिल मुरादाबाद जनपद में अधिकारी अलर्ट पर है. देर शाम एडीजी शहर में पहुंचे और डीएम- एसएसपी के साथ संवेदनशील स्थानों पर जाकर हालात का जायजा लिया.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में हो रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में जामिया मिल्लिया में हिंसक प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और सम्भल जनपद में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना हुई. उत्तर प्रदेश में हुई इस घटना के बाद सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने किया गश्त
जिले में देर रात एडीजी के नेतृत्व में पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की और आम लोगों से शांति की अपील कर शहर में कानून-व्यवस्था बनाने रखने को कहा. एसएसपी मुरादाबाद ने शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ पोस्ट करने वालों को भी सचेत रहने की सलाह दी.
स्थानीय लोगों के संपर्क में पुलिस और प्रशासन
जनपद में पुलिस और प्रशासन लगातार स्थानीय लोगों से सम्पर्क में है और हर रोज बैठक कर लोगों से शहर की शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद भीड़ जमा होने की आशंका जताई गई है, जिसके बाद प्रशासन इंटरनेट सेवाओं पर नजर बनाए हुए है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः विधान परिषद के आखिरी दिन हंगामे के बीच पारित हुए छह विधेयक
जिलाधिकारी मुरादाबाद के मुताबिक पुलिस प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए है. अगर जरूरत पड़ी तो इंटरनेट सेवा बन्द करने पर भी विचार किया जा सकता है. डीएम मुरादाबाद ने स्थानीय लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही शहर के लोगों को भी शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की है.