मेरठ: गुरुवार देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आया है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके असर से वेस्ट यूपी में गरज के साथ बारिश हो रही है. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी संभावना जताई गई है. बारिश के बाद बदले मौसम से ठंड का एहसास एक बार तेज हो गया है. हवा चलने से ठंड का दौर अभी जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें- राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे बीजेपी नेता मनोज तिवारी
विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बारिश गेहूं की फसल के लिए लाभकारी रहेगी. हालांकि, उनका ये भी कहना है कि, ऐसे मौसम में किसानों को थोड़ी सावधानी बरतने की भी जरूरत है. क्योंकि, जिन खेतों में पहले से पानी लगा है. वहां हवा चलने से उसके गिरने की संभावना है. ऐसे में किसानों को खेत में पानी नहीं रुकने देना चाहिए.