मेरठ: जिले के थाना खरखौदा क्षेत्र में खेत के पास अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक के शरीर पर चोटों के निशान तो नहीं मिले है. लेकिन, हत्या की आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है की हत्या करके शव फेंक दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र की है. जहां हापुड़ रोड पर मस्जिद के पीछे युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के राज पर से पर्दा उठ सकेगा.
यह भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड के खर्चे ने आशिक को बनाया लुटेरा, पुलिस ने धर दबोचा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप