ETV Bharat / city

मेरठ के मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुआ इम्युनोग्लोबुलिन थेरेपी से सफल इलाज

जिले के लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में इम्युनोग्लोबुलिन इंजेक्शन थेरेपी का पहली बार प्रयोग किया गया. मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले जगपाल सिंह को इस थेरेपी से काफी फायदा हुआ है.

जगपाल सिंह
जगपाल सिंह
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 11:27 PM IST

मेरठ : जिले के लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में इम्युनोग्लोबुलिन थेरेपी का पहली बार प्रयोग किया गया. सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक स्थित न्यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने मरीज का थेरेपी से इलाज किया. मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले जगपाल सिंह को इस थेरेपी से काफी फायदा हुआ है. इस तरह की थेरेपी मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुई है.


मिली जानकारी के अनुसार मधुमेह से ग्रसित मरीजों में नसों के काम न करने की समस्या आती है. मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले जगपाल सिंह काफी समय से इस बीमारी से ग्रसित हैं. 72 वर्षीय जगपाल के दोनों पैर सुन्न पड़े थे. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक के न्यूरोलॉजी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. दीपिका सागर ने इलाज शुरू किया. इस दौरान मरीज को इम्युनोग्लोबुलिन इंजेक्शन की थेरेपी दी गई. जिससे मरीज के सुन्न पड़े पैर ठीक हो गये. इस तरह की थेरेपी मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुई है.

ये भी पढ़ें : बड़े विवाद में लखनऊ आयुक्त और लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हटाए गए

मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी वीडी पांडेय ने बताया कि पहली बार मेडिकल कॉलेज में इस तरह का इलाज किया गया है. डॉक्टर्स ने तमाम अध्ययन करने के बाद मरीज का उपचार किया है. मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ हो चुका है. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आर सी गुप्ता ने इस सफलता के लिए डॉ. दीपिका सागर व उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ : जिले के लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में इम्युनोग्लोबुलिन थेरेपी का पहली बार प्रयोग किया गया. सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक स्थित न्यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने मरीज का थेरेपी से इलाज किया. मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले जगपाल सिंह को इस थेरेपी से काफी फायदा हुआ है. इस तरह की थेरेपी मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुई है.


मिली जानकारी के अनुसार मधुमेह से ग्रसित मरीजों में नसों के काम न करने की समस्या आती है. मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले जगपाल सिंह काफी समय से इस बीमारी से ग्रसित हैं. 72 वर्षीय जगपाल के दोनों पैर सुन्न पड़े थे. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक के न्यूरोलॉजी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. दीपिका सागर ने इलाज शुरू किया. इस दौरान मरीज को इम्युनोग्लोबुलिन इंजेक्शन की थेरेपी दी गई. जिससे मरीज के सुन्न पड़े पैर ठीक हो गये. इस तरह की थेरेपी मेडिकल कॉलेज में पहली बार हुई है.

ये भी पढ़ें : बड़े विवाद में लखनऊ आयुक्त और लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हटाए गए

मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी वीडी पांडेय ने बताया कि पहली बार मेडिकल कॉलेज में इस तरह का इलाज किया गया है. डॉक्टर्स ने तमाम अध्ययन करने के बाद मरीज का उपचार किया है. मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ हो चुका है. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आर सी गुप्ता ने इस सफलता के लिए डॉ. दीपिका सागर व उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.